Man government

Editorial: पंजाब में मान सरकार जुटी शिक्षा का उजियारा फैलाने में

Edit

Man government

Man government is busy spreading the light of education in Punjab: किसी पीढ़ी का भविष्य अगर स्वर्णिम बनाना है, तो उसके हाथों में किताब थमा देनी होगी। बाकी का सारा काम वे किताबें खुद कर देंगी। वास्तव में पंजाब में आजकल मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आप सरकार यही कर रही है। पंजाब में शैक्षिक स्वरूप अब बदला हुआ नजर आ रहा है और नए खुल रहे एमिनेंस स्कूल और लाइब्रेरी की सुविधा से शिक्षा जगत रोशन हो रहा है। मुख्यमंत्री मान ने संगरूर के धूरी में 12 अत्याधुनिक पुस्तकालय जनता को समर्पित करके यह बता दिया है कि उनके एजेंडे में शिक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए वे कितने फिक्रमंद हैं। उनका यह कहना सर्वथा प्रशंसनीय है कि आधुनिक पुस्तकालयों का उद्देश्य युवाओं को राज्य की सामाजिक-आर्थिक प्रगति में सक्रिय भागीदार बनने के लिए तैयार करना है।  

आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक कार्य किया है और उसके परिणाम अब सामने आने लगे हैं। अब पार्टी की पंजाब में सरकार भी इसी दिशा में आगे बढ़ रही है, जोकि बेहद सराहनीय है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, उद्योग एवं राजस्व आदि जुटाने के संदर्भ में उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिनकी बदौलत अब पंजाब गतिमान नजर आ रहा है। राज्य में अब 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस खोले गए हैं, जिनमें व्यापक सुविधाएं प्रदान की जा जाएंगी। इन स्कूलों के उद्घाटन अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का होना और भी प्रेरक है, क्योंकि केजरीवाल ने पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान यहां की जनता से वादे किए थे, जिन्हें पार्टी की सरकार अब एक-एक करके पूरे कर रही है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल का यह कहना भी सही है कि बीते 75 वर्षों में देश में शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दिया गया। जबकि यही दो विषय सबसे ज्यादा जरूरी होते हैं। हालांकि अब पंजाब में मान सरकार के नेतृत्व में शिक्षा की क्रांति आ गई है। यह भी कितना कल्याणकारी है कि अब राज्य में आम आदमी क्लीनिक बनाए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से घर-पड़ोस में ही मेडिकल सेवाएं उपलब्ध हैं। एक नागरिक की अच्छे स्कूल, अस्पताल, रोजगार के अलावा ज्यादा जरूरतें नहीं होती। पंजाब सरकार का कहना है कि अब राज्य में 20 हजार सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचा मजबूत किया जाएगा।

मुख्यमंत्री केजरीवाल का यह कथन उपयुक्त है कि अब शिक्षा के क्षेत्र में आए बदलाव का ही संकेत है कि अब जनता ही नहीं अपितु सरकारी स्कूलों के अध्यापक भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में ही पढ़ा रहे हैं। आम आदमी पार्टी सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में भारी रियायतें जनता को प्रदान की हैं, इससे जनता का जीवन सुखद हुआ है। बिजली की दरों में रियायत भी ऐसा ही फैसला है, इससे पंजाब के निम्न और मध्यम वर्ग पर महंगाई की मार कम हुई है और उसको अपने दूसरे खर्च निपटाने में आसानी हो रही है।

मुख्यमंत्री मान का यह कहना भी प्रशंसनीय है कि राज्य सरकार प्रत्येक घर को उत्पादन इकाई के रूप में तैयार करेगी। उनका मंतव्य स्वयं सहायता समूहों के जरिये परिवारों की आय को बढ़ाने का है। ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को अपनी आजीविका को चलाने के लिए स्वयं सहायता समूह जैसे उपक्रम बेहद फायदेमंद साबित हो रहे हैं। पंजाब में लघु उद्योगों का बहुत स्कोप है और यहां तैयार हुई चीजों को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। स्कूल ऑफ एमिनेंस ऐसी ही इकाई हैं, जोकि बच्चों को रोजगार की नजर से तैयार करने में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं। मालूम हो, अमृतसर के छेरहटा में 3.73 करोड़ की लागत से पहला स्कूल ऑफ एमिनेंस स्थापित किया गया है। स्कूल ऑफ एमिनेंस की स्थापना उन माता-पिता के लिए उल्लेखनीय कार्य है, जो कि अपने बच्चों के लिए बड़े सपने देख रहे हैं, लेकिन उन सपनों को पूरा करने के लिए आर्थिक सामर्थ्य उनमें नहीं है।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पूरे राज्य में परिवर्तन का जैसा माहौल बनाया है, उसके बाद से शिक्षा, चिकित्सा, सरकारी क्षेत्र, रोजगार, पुलिस, उद्योग, बिजली, कृषि आदि में बदलाव साफ नजर आ रहा है। एक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा और क्या हो सकती है कि वह जनता की भलाई के लिए काम करे। होना तो यह चाहिए कि राज्य एवं देश प्रगति करें और जरूरतमंदों को भी उस प्रगति का फायदा मिले। पंजाब में अब सरकारी नौकरियां मिल रही हैं, वहीं कॉन्ट्रेक्ट आधारित कर्मचारियों को नियमित किया जा रहा है। इसके अलावा जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर भी सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं, जिससे भ्रष्टाचार रूका है। पंजाब इस समय विकास के हाईवे पर अग्रसर है और यह सब मुख्यमंत्री मान के कुशल नेतृत्व से संभव हो रहा है। 

यह भी पढ़ें:

Editorial: कृषि क्रांति के जनक डॉ. स्वामीनाथन का देश रहेगा कृतज्ञ

यह भी पढ़ें:

Editorial: ताऊ देवीलाल की जयंती पर जजपा-इनेलो का शक्तिप्रदर्शन