अगर आपको भी करनी है परिवार के साथ Kashmir की इस साल की बर्फ़बारी Enjoy तो मत भूले इन जगहों पर जाना
- By Sheena --
- Thursday, 10 Nov, 2022
Must visit these places to enjoy the Kashmir Snowfall
Kashmir Tourist Places: कुछ लोग जम्मू-कश्मीर को धरती का स्वर्ग तो कुछ मिनी स्विट्जरलैंड भी कहते है। हर साल यहां सर्दीयों के मौसम की बर्फबारी से ऊँचे पहाड़ और वादियां बर्फ की चादर ओढ़ लेती है। जो की लोगो के लिए आकर्षण पैदा करती है और यहां बहुत से लोग परिवार साथ सर्दी के छुटिया बिताने आते है। बर्फ की बूंदों से सजे ऊंचे पेड़, स्ट्रॉबेरी और सेब के खूबसूरत बगीचे और कंचन पानी वाली सुंदर झीलें, ऐसा नजारा देखकर हर किसी का मन कश्मीर में रम जाता है। कश्मीर में एक से बड़कर एक खूबसूरत जगहें हैं। अगर कश्मीर जाकर आपने इन जगहों की सैर नहीं की तो आपका कश्मीर जाना बेकार है अगर बर्फबारी के इस मौसम में आप कश्मीर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन खूबसूरत जगहों के बारे में जानना जरूरी है।
झेलम नदी का नज़ारा
झेलम नदी के तट पर बसा श्रीनगर बेहद खूबसूरत है। डल झील और मुगल गार्डन कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगहों में से हैं। श्रीनगर में डल झील के भीतर शिकारा की सैर कर सकते हैं। इसके अलावा यहां झील के भीतर बाजार भी लगता है।
पहलगाम है स्वर्ग जैसा
कश्मीर में पहलगाम स्वर्ग की तरह खूबसूरत मन जाता है। यहां बर्फीले पहाड़, फूलों के बाग और ठंडी झीलों के सुंदर नजारे टूरिस्ट्स को पहलगाम की ओर खींचते हैं। पहलगाम कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगहो में से है। तो जब भी आप कश्मीर जाएं तो पहलगाम के नज़ारे जरूर देखें।
गुलमर्ग की खूबसूरत घाटियां
कश्मीर में गुलमर्ग का नजार देखकर ऐसा लगता है जैसे कुदरत ने अपनी सारी खूबसूरती एक ही जगह पर भेज दी हो। चारों ओर बर्फीले पहाड़, गुलमर्ग की सुंदर घाटियां और हरे-भरे जंगल इस जगह को खूबसूरत बनाते हैं। ऐसे ही पटनीटॉप कश्मीर के बेस्ट टूरिस्ट जगहों में से है। पटनीटॉप में सर्दियों के मौसम में जोरदार बर्फबारी होती है। यहां का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है।