ZTE का नया धमाका! Nubia Focus 2 5G की झलक सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में आई सामने
- By Arun --
- Wednesday, 25 Dec, 2024
ZTE's Big Surprise! Nubia Focus 2 5G Details Revealed Through Certification Listings
NUBIA FOCUS 2 5G: ZTE जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Nubia Focus 2 5G लॉन्च कर सकता है। हाल ही में यह डिवाइस सर्टिफिकेशन डॉक्यूमेंट्स में नजर आया, जिसमें इसके डिजाइन और फीचर्स का खुलासा हुआ है। इस फोन का मॉडल नंबर Z2462N बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Nubia Focus का अपग्रेडेड वर्जन होगा, जिसे पहले एक बजट डिवाइस के रूप में लॉन्च किया गया था।
कैमरा में होगा बड़ा UPGRADE
Nubia Focus 2 5G में ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलेगा, जो पुराने मॉडल के डुअल-कैमरा सेटअप से बेहतर होगा। लीक जानकारी के अनुसार, इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हो सकता है। हालांकि, कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
Android 15 और CONNECTIVITY FEATURES
वाई-फाई सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि Nubia Focus 2 5G एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। यह 2.4GHz और 5GHz बैंड्स पर वाई-फाई 5 को सपोर्ट करेगा। साथ ही, फोन में 5G और 4G दोनों वेरिएंट उपलब्ध हो सकते हैं।
MWC 2025 में हो सकता है LAUNCH
Nubia Focus 2 5G की लॉन्च डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फोन 3 मार्च 2025 को MWC में पेश किया जा सकता है।
NUBIA FOCUS PRO 5G से तुलना
Nubia ने पहले इंडोनेशिया में Nubia Focus Pro 5G लॉन्च किया था, जिसमें 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, और OIS-EIS सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा था। इसके अलावा, फोन में 20GB रैम, 256GB स्टोरेज, और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई थी।
Nubia Focus 2 5G में भी इसी तरह के फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जो इसे एक पावरफुल स्मार्टफोन बनाएंगे। अब देखने वाली बात होगी कि ZTE अपने इस नए स्मार्टफोन को किस कीमत पर बाजार में उतारता है।