‘सेक्सुअल असॉल्ट दिखा सकते हैं, किसिंग सीन नहीं…’; OTT सेंसरशिप पर भड़कीं Zoya Akhtar

‘सेक्सुअल असॉल्ट दिखा सकते हैं, किसिंग सीन नहीं…’; OTT सेंसरशिप पर भड़कीं Zoya Akhtar

Zoya Akhtar Statement

Zoya Akhtar Statement

Zoya Akhtar Reaction: बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. अब हाल ही में उन्होंने कुछ गंभीर मुद्दों पर बात करते हुए ओटीटी सेंसरशिपर पर सवाल उठाए हैं. जिसके जरिए उन्होंने ये बताया कि कैसे गलत चीजें स्क्रीन पर दिखाना सही और सही चीजें दिखाना गलत हो जाता है.

जोया अख्तर ने उठाए सेंसरशिप पर सवाल

दरअसल हाल ही में जोया अख्तर ने एक्सप्रेसो के सेशन में सेंसरशिप समेत सिनेमा से जुड़ी कई चीजों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वो स्क्रीन पर औरतों के साथ मारपीट, शोषण और यहां तक स्क्रीन पर सेक्सुअल हरासमेंट देखते हुए ही बड़ी हुई हैं. तो इन सब चीजों को स्क्रीन पर दिखाना ठीक है, लेकिन किसिंग सीन गलत है. दो एडल्ट के बीच प्यार और फिजिकल इंटिमेसी देखनी की लोगों को अनुमति होनी चाहिए.  

जोया ने कहा कि 'हर फिल्म की कहानी दिखाना का डायेक्टर का अलग तरीका होता है. ऐसे में अगर हम रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' की बात करें तो वहां पर हिंसा जो भी दिखाई गई वो तो अपने वक्त से काफी आगे की थी. तो फिर आप दर्शकों को क्या दिखाना चााहते हैं और अगर कल्चरल डिफरेंस की बात करें तो फ्रंच अमेरिकन से न्यूडिटी में काफी ज्यादा आगे है.

इन फिल्मों के जरिए जोया ने बनाई है पहचान

जोया ने आगे कहा कि, यहां बात ये होती है कि आप इसे देखने में कितना कंफर्टेबल हो. बता दें जोया अख्तर अभी तक बॉलीवुड को 'गली बॉय', 'दिल धड़कने दो', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'लक बाय चांस' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. बता दें कि जोया अख्तर एक्टर फरहान अख्तर की बहन हैं. वहीं जोया के इन सवालों पर उनके पिता जावेद अख्तर ने भी समर्थन दिखाया है.

यह भी पढ़ें:

Hardik Pandya की दीवानी निकली एक और एक्ट्रेस! क्रिकेटर को लेकर सरेआम बोलीं- 'I Love Him'

सलमान को सोफे से उठने में हुई दिक्कत, वीडियो देख एक्टर की सेहत के लिए डरे फैंस और बोले- जल्दी ठीक हो जाओ भाई

कंगना रनौत ने मुंबई में खरीदा एक और ऑफ‍िस स्‍पेस, बढ़कर क‍ितनी हुई नेटवर्थ; आप भी जान लीज‍िए