Zomato का शेयर हुआ डाउन, झेलना पड़ा भारी नुकसान

Zomato का शेयर हुआ डाउन, झेलना पड़ा भारी नुकसान

जोमैटो ने अक्टूबर दिसंबर 2024 की तिमाही के नतीजे जारी किए है

 

Zomato Share Price: मंगलवार के कारोबार में जोमैटो लिमिटेड के शेयर में 9% की गिरावट देखने को मिली जिससे इस साल अब तक की गिरावट 20% हो गई है। दिसंबर तीमाही के उम्मीद से कम नतीजे के बाद शेयर में गिरावट आई है। कुछ विशेषज्ञों ने जोमैटो के लिए अपने लक्ष्य मूल्य में कटौती की है। तीसरी तिमाही के नतीजे के बाद ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर के लिए लक्ष्य मूल्य 140 रुपए से लेकर ₹400 तक है|

 

जोमैटो की शेयर में गिरावट

 

जोमैटो ने अक्टूबर दिसंबर 2024 की तिमाही के नतीजे जारी किए है, जो निवेशकों को पसंद नहीं आए। कंपनी का मुनाफा पिछले तिमाही के मुकाबले 57% से ज्यादा घटकर सिर्फ 59 करोड़ रह गया इसका कारण कंपनी के बढ़ते खर्च बताई जा रहे हैं, जो आय के मुकाबले तेजी से बढ़े। हालांकि जोमैटो का रेवेन्यू तीसरी तिमाही 64% बढ़ गया है, जोमैटो को वर्ष 2024 25 के तीसरी तिमाही में 59 करोड रुपए का मुनाफा हुआ हालांकि सालाना आधार पर इसमें 57% की गिरावट आई है। एक साल पहले की तिमाही में कंपनी को 138 करोड रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ था।

 

ब्लिंकिट का बिजनेस दबाव में

 

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जोमैटो का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 64% बढ़कर 5405 करोड रुपए रहा। इससे पहले वित्त वर्ष 2023 24 की तीसरी तिमाही में जोमैटो ने 3288 करोड रुपए का रेवेन्यू जेनरेट किया था। रिजल्ट देखें तो दूसरी तिमाही के मुकाबला तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 66.47 प्रतिशत कम हुआ है। बता दें कि जोमैटो के क्विक कॉमर्स बिज़नेस ब्लिंकिट को तीसरी तिमाही में 103 करोड रुपए का भारी नुकसान हुआ। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में पिछले साल के मुकाबले 117% और जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले 21 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

 

क्या है अब कंपनी का टारगेट?

इसी बीच ब्लिंकिट ने बताया कि 2025 के आखिर तक 2000 स्टोर्स तक पहुंचाने का टारगेट है। इस तिमाही में ब्लिंकईट में 1000 स्टोर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। कमजोर रिजल्ट के बाद अचानक ग्रीन से रेड जोन में शेयर तब्दील हो गया। कारोबार के अंत में सोमवार को कंपनी का शेर 7.27% गिर कर 230.7 0 के स्तर पर बंद हुआ पिछले एक महीने में शेर 18.22% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 16.56% गिर चुका है हालांकि 1 साल में शेर 77.33% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है जिस की कंपनी का मार्केट कैप 2.03 करोड़ है।