Zirakpur Vegetable Market Fire Incident: जीरकपुर सब्जी मंडी में आग लगी, तेज धुंआ फैला, काफी नुकसान

चंडीगढ़ के पास 'अग्निकांड', VIDEO; जीरकपुर सब्जी मंडी में आग लगी, तेज धुंआ फैला, काफी नुकसान, दमकल की गाड़ियां पहुंची

Zirakpur Vegetable Market Fire Inciden

Zirakpur Vegetable Market Fire Incident

Zirakpur Vegetable Market Fire Incident: चंडीगढ़ के नजदीक स्थित जीरकपुर से आग लगने की घटना सामने आई है। जीरकपुर की प्रीत कॉलोनी के पास बनी सब्जी मंडी में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई और तेज धुंए के साथ भीषण रूप से फैल गई।

वहीं आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया और घटना की सूचना आननफानन में दमकल विभाग को दी गई। जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर जल्द से जल्द काबू पाने का काम शुरू किया।

बतादें कि, घटना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। इसके साथ ही क्षेत्रीय विधायक कुलजीत सिंह रंधावा भी मौके पर पहुंचे हुए थे। जिन्होंने पूरी घटना का जायजा लिया।

 

आग से काफी नुकसान

फिलहाल, आग की इस घटना में काफी नुकसान हुआ है। दुकानें की दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। बस गनीमत यह रही कि, आग की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। साथ ही यह आग आसपास बने घरों तक नहीं पहुंची। हालांकि, आग लगने से टोटल कितना नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी बाद में स्पष्ट तौर पर सामने आ पाएगी। वहीं शुरुवाती जांच में आग शार्ट शर्किट की वजह से लगी बताई जा रही है। पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है।

 

 

पहले भी इस मंडी में लग चुकी आग

जानकारी मिली है कि, जीरकपुर की प्रीत कॉलोनी के पास बनी इस सब्जी मंडी में पहले भी आग लगने की घटना घट चुकी है। लोग इस मंडी को लेकर विरोध भी करते हैं। उनका कहना है कि, रिहायशी क्षेत्र के बीच यह मंडी बना रखी है और इसे हटाया नहीं जा रहा है। लोगों का कहना है कि, आग की आज जो घटना हुई है। उसमें अगर आग आसपास के घरों तक फैल जाती तो क्या होता?

रिपोर्ट- मनिंदर मनौली