चंडीगढ़ के पास जीरकपुर में बड़ी लूट; ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े हथियारबंद लुटेरों का धावा, बंदूक की नोक पर कैश-जेवर लेकर हुए फरार

Zirakpur Jewellery Shop Loot Big Incident Crime News Latest
Zirakpur Jewellery Shop Loot: चंडीगढ़ के पास स्थित जीरकपुर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप पर हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोला और बंदूक की नोक पर कैश और जेवर लेकर फरार हो गए। लूट के दौरान लुटेरे ज्वेलरी शॉप के मालिक को लगातार डराते-धमकाते रहे। उसे गोली मारने की भी धमकी दी। जिसके चलते शॉप मालिक ने भी खुद को लुटेरों के सामने सरेंडर कर दिया।
हालांकि, लूट करते हुए बदमाश CCTV कैमरे में कैद हो गए हैं। मगर उनके चेहरे सामने नहीं आए हैं। क्योंकि सभी के चेहरे नकाब से ढके हुए थे। वहीं इस वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। लुटेरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की जा रही है। पुलिस ने आसपास के सभी CCTV फुटेज खंगाले हैं। फिलहाल, इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है।
4 लुटेरे पहुंचे थे ज्वेलरी शॉप पर
ज्वेलरी शॉप मालिक के मुताबिक, आज बुधवार साढ़े 3 बजे के करीब 4 लुटेरे दुकान पर अचानक आए। 2 दुकान के बाहर ही खड़े रहे और 2 अंदर को आ गए। इसके बाद उनमें से एक ने पिस्टल तान दी और कहा कि जो कुछ भी है सब दे दो। इसके बाद दोनों ने दुकान पर लूटपाट शुरू कर दी। ज्वेलरी शॉप मालिक ने बताया कि, लुटेरे आज दिन भर की कमाई (कैश) और चांदी के जेवर लूटकर फरार हुए हैं।