Zirakpur Billboard Collapse- जीरकपुर में तूफान का भयानक कहर; बिलबोर्ड गिरने से कई गाड़ियां दबकर क्षतिग्रस्त, चंडीगढ़ में पेड़ गिरे

मोहाली के जीरकपुर में तूफान का भयानक कहर; बिलबोर्ड गिरने से कई गाड़ियां दबकर क्षतिग्रस्त, चंडीगढ़ में कई जगहों पर पेड़ गिरे, बिजली गुल

Zirakpur Billboard Collapse Several Vehicles Damaged Chandigarh Tree Falls

Zirakpur Billboard Collapse Several Vehicles Damaged Chandigarh Tree Falls

Zirakpur Billboard Collapse: बीते बुधवार की शाम चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और इसके बाद तेज तूफान के साथ हल्की बारिश पड़ी। इस बीच तूफान की तेज हवाएं रात तक रुक-रुककर विहंगम झोंके मारती रहीं। तूफान का कहर इस कदर रहा कि, जहां चंडीगढ़ में कई जगहों पर पेड़ गिरे और बिजली गुल हो गई तो वहीं मोहाली के जीरकपुर में कई फीट लंबा और चौड़ा एक बिलबोर्ड (होर्डिंग) जमीन पर धराशायी हो गया। यह पूरी तस्वीर रूह कंपा देने वाली थी।

बता दें कि, बिलबोर्ड नीचे खड़ी कई गाड़ियों पर आकर गिरा। जिसके चलते उसके भारी-भरकम वजन से कई गाड़ियां दबकर क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत यह रही कि, इस बड़ी घटना के दौरान गाड़ियों में या आसपास कोई मौजूद नहीं था। नहीं तो कई लोगों की जान पर भी आफत बन सकती थी। बता दें कि, तूफान के चलते जीरकपुर में बिजली गुल रहने से भी लोग परेशान बने रहे। बलटाना में लोगों को पूरी रात बिना बिजली के काटनी पड़ी।  

रियल एस्टेट का बिलबोर्ड

जीरकपुर में तूफान के चलते जो बिलबोर्ड उखड़कर गिरा। वह रियल एस्टेट का है। यह बिलबोर्ड रियल एस्टेट बिल्डर और कंस्ट्रक्शन कंपनी 'रॉयल एस्टेट ग्रुप' का था। बिलबोर्ड के गिरने से मौके पर कोहराम मच गया। लोगों की गाड़ियों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं मशीनों की सहायता से इस भारी-भरकम और विशाल बिलबोर्ड को हटाकर गाड़ियों को वहां से निकाला गया है।

सवाल यह है कि, क्या इतने लंबे-चौड़े लोहे के बिलबोर्ड को सही ढंग से नहीं लगाया गया था। बिलबोर्ड की नींव कमजोर थी। जो तेज हवाओं में ढह गया। इसके लिए कौन जिम्मेदार है। मुंबई में घटी घाटकोपर घटना से भी सबक नहीं लिया गया।

मुंबई में 16 लोग मारे गए थे

मालूम रहे कि पिछले महीने मुंबई के घाटकोपर में तेज तूफान के चलते लगभग 100 फीट ऊंचा बिलबोर्ड नीचे गिर गया था। इस घटना में कई लोग बिलबोर्ड की चपेट में आ गए थे। इस घटना में 16 लोगों की मौत हो गई थी और 75 अन्य घायल हो गए थे। इसके बाद बिलबोर्ड लगाने और लगवाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई थी. बिलबोर्ड कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन इस घटना से सबक नहीं लिया गया। लगता है कि, होर्डिंग गिरते रहेंगे, लोग मरते रहेंगे।

जीरकपुर बिलबोर्ड गिरने की तस्वीरें

Zirakpur Billboard Collapse Several Vehicles Damaged Chandigarh Tree Falls

Zirakpur Billboard Collapse Several Vehicles Damaged Chandigarh Tree Falls

Zirakpur Billboard Collapse Several Vehicles Damaged Chandigarh Tree Falls

Zirakpur Billboard Collapse Several Vehicles Damaged Chandigarh Tree Falls

चंडीगढ़ में पेड़ गिरे

Zirakpur Billboard Collapse Several Vehicles Damaged Chandigarh Tree Falls

Zirakpur Billboard Collapse Several Vehicles Damaged Chandigarh Tree Falls

Zirakpur Billboard Collapse Several Vehicles Damaged Chandigarh Tree Falls