जीरकपुर 6-लेन बाईपास को मंजूरी; केंद्र सरकार ने लगा दी मुहर, 19 किलोमीटर लंबा बनेगा बाईपास, 1,878 करोड़ रुपये का खर्च आएगा

Zirakpur 6-Lane Bypass Approved Union Cabinet Meeting Decisions
Zirakpur 6-Lane Bypass: केंद्र सरकार ने जीरकपुर 6-लेन बाईपास निर्माण परियोजना को मंजूरी दे दी है। आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई। जिसकी जानकारी प्रेस वार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी।
उन्होंने बताया कि, केंद्रीय कैबिनेट ने पंजाब और हरियाणा राज्य में हाइब्रिड एन्युटी मोड पर जीरकपुर 6-लेन बाईपास को मंजूरी देने का काम किया है। इससे पंजाब-हरियाणा और हिमाचल के बीच यातायात कनेक्टविटी बेहतर होगी। साथ ही यातायात को डायवर्ट किया जा सकेगा।
19.2 किलोमीटर लंबा बनेगा जीरकपुर 6-लेन बाईपास
बताया गया है कि, यह जीरकपुर 6-लेन बाईपास 19.2 किलोमीटर लंबा बनेगा। यह बाईपास जीरकपुर-पटियाला NH-7 जंक्शन से शुरू होगा और जीरकपुर-परवाणू NH-5 जंक्शन पर आकर समाप्त होगा। यह बाईपास जीरकपुर और पंचकूला को कवर करेगा। साथ ही हिमाचल के साथ यातायात कनेक्टविटी बेहतर होगी. इस बाईपास निर्माण परियोजना की कुल लागत 1,878 करोड़ रुपये रखी गई है।
वहीं साथ ही इसके निर्माण कार्य के लिए 2 साल का समय लग सकता है। बताया गया है कि, इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पटियाला, दिल्ली, मोहाली एरोसिटी से यातायात को हटाकर हिमाचल प्रदेश को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करके ज़ीरकपुर, पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों में भीड़भाड़ को कम करना है।