जाकिर नाइक का फैन था गोरखनाथ मंदिर पर हमले का आरोपी, देखता था ISI के वीडियो, कनेक्शन खंगालने मुंबई पहुंची ATS
जाकिर नाइक का फैन था गोरखनाथ मंदिर पर हमले का आरोपी, देखता था ISI के वीडियो, कनेक्शन खंगालने मुंबई प
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर पीएसी जवानों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा को लेकर सभी एजेंसियां अपने-अपने स्तर से छानबीन करके इनपुट संकलित कर रही हैं। इंटेलीजेंस को इनपुट मिला है कि अहमद तीन वर्ष पूर्व 15 दिनों के लिए सउदी अरब भी जा चुका है। हालांकि वह वहां उमरा के लिए गया था, लेकिन इंटेलीजेंस इस बात की भी छानबीन कर रही है कि अहमद सउदी अरब में कहीं किसी संगठन के संपर्क में तो नहीं था।
छानबीन कर रही इंटेलीजेंस, सउदी अरब में किसी संगठन के संपर्क में तो नहीं था मुर्तजा
अहमद के लैपटाप से मिली सामग्री के आधार पर जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि वह आतंकी संगठन आइएसआइएस व जाकिर नाइक से बेहद प्रभावित था। उसके लैपटाप पर सर्वाधिक डेटा इसी से संबंधित है। इसे लेकर खुफिया एजेंसियां बेहद सक्रिय हैं। वह एक-एक गतिविधियों की गंभीरता से जांच कर रही है। छानबीन के दौरान इंटेलीजेंस को इस बात का इनपुट मिला है कि अहमद 15 दिनों के लिए सउदी अरब गया था। वह वहां सिर्फ उमरा के लिए गया था अथवा वह वहां उसकी ओट में कुछ और कर रहा था। इंटेलीजेंस को इस बात का भी इनपुट मिला है कि अहमद की गतिविधियाें को लेकर दो वर्ष पूर्व उसके पिता उसे फटकार लगा चुके थे।
आइएसआइएस और जाकिर नाइक से था प्रभावित
घर पर भी वह आइएसआइएस व जाकिर नाइक की चर्चा करता था। उनके भाषण को सुनता था। इसे लेकर उसके पिता ने उसे डांटा था और उसने इसके लिए अपने पिता से माफी मांगी थी और उनसे कहा था कि आगे वह ऐसी गलती को नहीं दुहराएगा। बावजूद इसके आंतकी संगठन में उसकी अभिरुचि कम नहीं हुई थी। हालांकि अभी इंटेलीजेंस को इस बात के प्रमाण नहीं मिले हैं कि वह आइएसआइएस का सदस्य था। अथवा उसका जाकिर नाइक से कोई संबंध रहा हो। इंटेलीजेंस का मानना है कि अहमद अभी पुलिस कस्टडी रिमांड में है। उससे सात दिनों की पूछताछ में बहुत कुछ चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।
मुर्तजा के पास मिला गोरखनाथ मंदिर का नक्शा
सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी के पास मिली मजहबी किताब में पुलिस को गोरखनाथ मंदिर का नक्शा भी मिला है। यह नक्शा उसने किस इरादे से रखा था, इसकी तफ्तीश चल रही है।
जांच की सुई स्लीपर सेल होने पर
अहमद मुर्तजा अब्बासी किसी आतंकी संगठन का स्लीपर सेल तो नहीं, खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां इसकी भी जांच में जुट गई हैैं। पुलिस के पास इसकी वजह भी है। एटीएस (आतंकवादी निरोधक दस्ता) को अहमद के लैपटाप से कुछ संदिग्ध डेटा मिले हैैं और उनकी जांच की जा रही है। उसके बैग की तलाशी में इस्लामी धार्मिक पुस्तक मिली है। एटीएस को यह भी पता लगा है कि बीते कुछ दिनों में वह दिल्ली, मुंबई, गुजरात के जामनगर, केरल के कोयम्बटूर के अलावा नेपाल के लुम्बिनी भी गया था। उसके पास कई बैैंकों का एटीएम कार्ड, आधार और दिल्ली से मुंबई जाने का हवाई टिकट भी मिला है। इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मुर्तजा की रिमांड ली है।
पत्नी के छोडऩे और नौकरी छूटने की भी जांच
सुरक्षा एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि मुर्तजा की नौकरी क्यों छूटी और उसकी पत्नी उसे छोड़कर क्यों गई। इन घटनाओं के पीछे व्यक्तिगत कारण थे या कोई खास गतिविधि, इस एंगल को भी जांच में शामिल किया गया है।