युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में पूरे किए 150 विकेट, बने ऐसा करने वाले मात्र चौथे भारतीय
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में पूरे किए 150 विकेट, बने ऐसा करने वाले मात्र चौथे भारतीय
नई दिल्ली। आइपीएल 2022 के 20वें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ राजस्थान रायल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्रा चहल ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और चार विकेट चटकाए। इस चार विकेट के दम पर उन्होंने आइपीएल में 150 विकेट भी पूरे किए। यही नहीं वो इस लीग में सबसे कम पारियों में 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बने। इस मैच में राजस्थान को तीन रन के अंतर से जीत मिली और टीम की इस जीत में चहल की गेंदबाजी का भी बड़ा योगदान रहा।
चहल ने तोड़ा अमित शर्मा का रिकार्ड
आइपीएल में चहल से पहले सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अमित शर्मा थे, लेकिन अब चहल ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। चहल ने इस लीग में अपने 150 विकेट 118 मैचों में पूरे किए जबकि अमित मिश्रा ने ये उपलब्धि 140 मैचों में हासिल की थी। इस मामले में तीसरे नंबर पर पीयूष चावला हैं जिन्होंने ये कमाल 156 मैचों में किया था। वहीं भज्जी ने 159 मैचों में 150 विकेट लेने का कमाल किया था।
आइपीएल में सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने वाले चार टाप गेंदबाज
118 - युजवेंद्रा चहल
140 - अमित मिश्रा
156 - पियूष चावला
159 - हरभजन सिंह
चहल ने लखनऊ के खिलाफ 4 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने लखनऊ के क्विंटन डिकाक, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या और दुष्मंथा चमीरा को आउट किया। चहल आइपीएल में 150 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बने। उनसे पहले ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, अमित मिश्रा, पीयूष चावला और हरभजन सिंह ये कमाल कर चुके हैं। वहीं चहल आइपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। आइपीएल में उनका अब तक का बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट रहा है और उन्होंने तीन बार एक मैच में चार विकेट लेने का कमाल किया है।