Yuvraj Singh- युवराज सिंह ने कहा- मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा; BJP के टिकट पर लड़ने की चर्चा थी, सनी देओल को साइड कर रही पार्टी

युवराज सिंह ने कहा- मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा; BJP के टिकट पर लड़ने की चर्चा थी, सनी देओल को साइड कर रही पार्टी

Yuvraj Singh Not Contest Gurdaspur Lok Sabha Election 2024 For BJP

Yuvraj Singh Not Contest Gurdaspur Lok Sabha Election 2024 For BJP

Yuvraj Singh Gurdaspur Election: आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों पर सबकी नजर लगी है। खासकर बीजेपी के उम्मीदवारों पर लोग ज्यादा ही टकटकी लगाए हुए हैं। वहीं अब तक बीजेपी ने अपने एक भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। लेकिन बताया जा रहा है कि वीरवार रात बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगभग 100 लोकसभा सीटों पर उतारे जाने वाले उम्मीदवार फाइनल कर लिए गए हैं और उनके नामों की लिस्ट किसी भी वक्त जारी की जा सकती है।

कहा जा रहा है कि, बीजेपी हाईकमान ने इस बार कई मौजूदा सांसदों को टिकट देने से गुरेज किया है। इस बार बीजेपी ने सांसदों की बड़े पैमाने पर छटनी की है। पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल की टिकट भी कटनी तय मानी जा रही है। क्योंकि बीजेपी हाईकमान के पास गुरदासपुर की जनता से सनी देओल का फीडबैक अच्छा नहीं है। ऐसे में पार्टी कोई रिस्क नहीं लेने वाली। वहीं सनी देओल को साइड करने से चर्चा चल गई कि बीजेपी अब गुरदासपुर लोकसभा सीट से क्रिकेटर युवराज सिंह को अपना उम्मीदवार बनाएगी। युवराज सिंह को बीजेपी की तरफ से टिकट दी जा रही है। लेकिन चुनाव लड़ने को लेकर युवराज सिंह ने इंकार कर दिया है। युवराज सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि मीडिया रिपोर्टों के विपरीत मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा।

युवराज सिंह ने ट्वीट किया

गुरदासपुर से चुनाव लड़ने को लेकर जब युवराज सिंह ने अपने बारे में कई खबरें देखीं और लोगों के बीच चर्चायेँ सुनीं तो उन्होने सब कुछ साफ करना मुनासिफ़ समझा। ताकि लोग यह जान जायें कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे। युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- मीडिया रिपोर्टों के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मेरा जुनून विभिन्न क्षमताओं में लोगों का समर्थन और मदद करने में निहित है, और मैं अपने फाउंडेशन YOUWECAN के माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा। आइए अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं के साथ मिलकर बदलाव लाना जारी रखें।

Yuvraj Singh Gurdaspur Election

 

BJP लगा रही 370 का ज़ोर

सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए पूरा जोर लगा रही है। बीजेपी ने इस बार अकेले 370 सीटों को जीतने को टार्गेट रखा है। बीजेपी का दावा भी है कि, पार्टी लोकसभा चुनाव-2024 में 370 सीटें जीतेगी। साथ ही एनडीए गठबंधन में 400 पार सीटें आएंगी। 370 और 400 पार सीटों के लिए बीजेपी नेता जहां कड़ी मेहनत कर रहे हैं तो वहीं PM मोदी रणनीति बनाने में लगे हुए हैं।

BJP की पहली लिस्ट में कौन से उम्मीदवार होंगे

पहली लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी (वाराणसी), गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), राजनाथ सिंह (लखनऊ) नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों के नाम सामने आएंगे। इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, निर्मला सीतारमण, धर्मेन्द्र प्रधान, सर्बानंद सोनोवाल, वी मुरलीधरन का नाम भी होगा। वहीं इस लिस्ट में अमेठी से स्मृति इरानी, गोरखपुर से रवि किशन, शिवराज सिंह चौहान का विदिशा से लड़ना लगभग तय है। हालांकि चर्चा यह भी है कि उन्हें भोपाल से मौका मिलेगा और वहां से मौजूदा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का टिकट कट सकता है।

BJP के कौन से मौजूदा सांसदों की टिकट काटी

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी ने इस बार अपने कई मौजूदा सांसदों की टिकट काटी है। इनमें वे सांसद शामिल हैं जिनके बारे में जनता के बीच से फीडबैक ठीक नहीं है और उनके जीतने पर रिस्क है। इसके अलावा वे सांसद जो 70 साल के ऊपर हो गए हैं और लगातार दो या उससे ज्यादा बार से सांसद हैं। साथ ही वे सांसद जो विवादित हैं। इसके अलावा वे सांसद जो पिछले चुनाव में बेहद कम अंतराल से जीते थे। वहीं चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट कटना तय माना जा रहा है।

खबर है कि इस बार भी बीजेपी चौंकाने वाले कुछ चेहरों को उतार सकती है। पार्टी कई महिला चेहरों सहित नए चेहरों पर ध्यान केंद्रित करेगी। बीजेपी दिल्ली-चंडीगढ़ सहित अन्य जगहों पर कुछ नए सेलिब्रिटी चेहरों को ला सकती है. वहीं भूपेन्द्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान और मनसुख मांडविया सहित कई ऐसे केंद्रीय मंत्रियों को आम चुनाव में मैदान में उतारे जाने की संभावना है जिन्हें पार्टी ने संसद के उच्च सदन के लिए हाल में हुए द्विवार्षिक चुनावों के दौरान दोबारा राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बनाया।

भोजपुरी स्टार पवन सिंह को चुनाव में उतारेगी BJP?

खबर है कि, बीजेपी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को चुनाव में उतारने का मन बनाया है। बीजेपी अपनी रणनीति के तहत पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पवन सिंह को उम्मीदवार बना सकती है। यहां टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को टक्कर देने के लिए बीजेपी भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लाया जा रहा है। वहीं दिल्ली बीजेपी सांसदों का भविष्य खतरे में है क्योंकि पार्टी कम से कम तीन मौजूदा सांसदों को बदलने की तैयारी में है।

वहीं बताया जा रहा है कि, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को इस बार चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलेगा। हालांकि उनके बेटे दुष्यंत को झालावाड़ सीट से टिकट मिलने पर मुहर लग गई है। इसके अलावा यह माना जा रहा है कि अभिनेत्री कंगना रनौत साल 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। बीजेपी उन्हें टिकट दे सकती है। साथ ही बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की भी दिल्ली से चुनाव लड़ने की चर्चा है। फिलहाल देखना यह होगा कि बीजेपी से कितने नए चेहरों को मौका मिलेगा और कितने पुराने रिपीट होंगे? साथ ही किन सीटों पर मौजूदा सांसद इधर से उधर किए जाते हैं?

लोकसभा चुनाव-2019 में BJP को 303 सीटें मिलीं

लोकसभा चुनाव-2019 में BJP को 303 सीटें मिलीं थीं। लोकसभा की 543 सीटों में से बीजेपी के पास सबसे ज्यादा सीटें आईं थीं। जिसके बाद बीजेपी ने देश में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई थी। लेकिन इस बार बीजेपी 303 से सीधा 370 पर पहुंचना चाहती है। ऐसे में देखना यह होगा कि, बीजेपी का यह अति-आत्मविश्वास को जनता का कितना वरदान मिलता है?