दुनिया के लिए तू किंग कोहली है पर मेरे लिए हमेशा चीकू ही रहेगा, विराट कोहली पर युवराज सिंह इतने भावुक क्यों? पढ़ें यह इमोशनल लेटर
Yuvraj Singh letter to Virat Kohli
Yuvraj Singh letter to Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का एक लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है| जो कि उन्होंने बिंदास बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर लिखा है| विराट को लेकर लिखा गया युवराज सिंह का यह लेटर (Yuvraj Singh letter for Virat Kohli) बेहद इमोशनल है| युवराज सिंह ने लेटर में जहां विराट कोहली को हिम्मत देते हुए उनकी जमकर तारीफ की है तो वहीं वह कहीं-कहीं विराट को लेकर अपनी भावुकता भी प्रकट करते नजर आये हैं|
आइये पढ़ते हैं युवराज का लेटर...
दरअसल, युवराज सिंह ने ट्विटर पर लेटर पोस्ट किया है और साथ ही उन्होंने विराट को डेडिकेट करते हुए स्पेशल जूतों की तस्वीर भी डाली है| और साथ में अपनी और विराट की भी एक तस्वीर शेयर की है| युवराज ने लिखा है - दिल्ली के एक छोटे से लड़के विराट कोहली... मैं यह स्पेशल जूते तुम्हें डेडिकेट करना चाहता हूं। कप्तान के तौर पर तुम्हारे करियर ने दुनियाभर के करोड़ों फैंस के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है। मैं उम्मीद करता हूं कि तुम जैसे हो, वैसे ही रहो। जैसा खेलते हो, वैसा ही खेलते रहो और देश को गौरवांवित महसूस करवाते रहो।
युवराज ने आगे लिखा - विराट, मैंने तुम्हे एक क्रिकेटर और इंसान के तौर पर बड़ा होते हुए देखा है। एक युवा जो भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर चला है। तुम अब स्वयं एक महान खिलाड़ी बन चुके हो, जो नई पीढ़ी को राह दिखा रहा है। मैदान पर खेल के लिए तुम्हारा अनुशासन और जुनून हर भारतीय बच्चे को बल्ला उठाने और एक दिन नीली जर्सी पहनने का सपना देखने के लिए प्रेरित करता है।
युवराज ने आगे लिखा- साल-दर-साल तुमने अपने क्रिकेटर का स्तर ऊंचा किया है। और इस शानदार खेल में अभी तक इतना हासिल कर चुके हो जो मुझे तुम्हारे करियर में कामयाबी के नए अध्याय देखने के लिए उत्साहित कर रहा है। तुम एक महान कप्तान रहे हो और एक शानदार लीडर। मैं उम्मीद करता हूं कि रनों का पीछा करते हुए, जिसके लिए तुम मशहूर हो, शानदार पारियां खेलो।
युवराज ने अंत में लिखा- मेरे लिए तू हमेशा चीकू ही रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली। अपने भीतर आग हमेशा जलती रहने देना। तुम एक सुपरस्टार हो। तुम्हारे लिए ये खास गोल्डन बूट। अपने देश को यूं ही गौरवांवित करते रहो।