YouTubers के लिए ख़ुशख़बरी! मोनेटाइजेशन पॉलिसी में हुआ बदलाव, अब 500 सब्सक्राइबर वाले चैनल भी कमाएंगे पैसे, देखें क्या करना होगा
- By Sheena --
- Thursday, 15 Jun, 2023
YouTube New Policy June 2023 Now Allow Anyone With 500 Subscribers To Earn Money
YouTube Monetization New Policy June 2023 : आजकल हर कोई अपना YouTube चैनल खोले हुए और अपनी Creativity से खुद का ऑनलाइन बिजनेस कर रहा है। इसके साथ ही वह अपने अलग-अलग कंटेंट से वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स के बन जाते है पर कई बार है। अब सिर्फ 500 सब्सक्राइबर्स होने पर भी क्रिएटर्स पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब मोनेटाइजेशन के प्रॉसेस को आसान बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूट्यूब चैनल पर अगर यूजर के 500 सबस्क्राइबर्स हैं तो भी चैनल मॉनेटाइज करवाया जा सकता है। यूट्यूब की नई पॉलिसी के मुताबिक अब केवल पिछले 90 दिनों में 3 ही वीडियो डाल कर पैसा कमाया जा सकता है। एक साल में 3000 वॉचिंग के घंटे या 90 दिनों में 30 लाख शॉर्ट्स व्यू तो भी कमाई की जा सकेगी।
हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन रूट पर कम हुआ किराया; सामने आई बड़ी जानकारी
कहां-कहां लागू हुई नई मोनेटाइजेशन पॉलिसी?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूब ने नई मोनेटाइजेशन पॉलिसी अमेरिका, यूके, कनाडा, ताइवान और दक्षिण कोरिया में लागू कर दी है। जल्द ही यह भारत सहित अन्य देशों में भी लागू की जाएगी।
शॉर्ट्स के लिए भी बदला रूल
कंपनी के पुराने नियम के मुताबिक, यूट्यूब शॉर्ट्स के जरिए चैनल मोनेटाइज कराने के लिए क्रिएटर्स को 10 मिलियन व्यूज चाहिए होते थे। इसके साथ 1,000 सब्सक्राइबर की जरूरत होती थी। कंपनी ने इसे बदलकर 3 मिलियन व्यूज कर दिया है।
हाल ही में कंपनी ने की थी ये घोषणा (YouTube Monetization New Policy June 2023)
अगर आप अपने घर के स्मार्ट टीवी पर यूट्यूब का लुत्फ उठाते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। यूट्यूब ने अपने टीवी सब्सक्रिप्शन की कीमत को बढ़ाने का ऐलान किया है। यूट्यूब की तरफ से कहा गया कि लगातार बढ़ती कंटेंट लागत के कारण सब्सक्रिप्शन की कीमत को बढ़ाया गया है। इस फैसल के बाद यूजर्स को टीवी पर यूट्यूब देखने के लिए प्रति माह 64.99 डॉलर की जगह 72.99 डॉलर प्रति माह देना पड़ेगा। नए सदस्यों के लिए नई कीमत 16 मार्च से शुरू हो गई है, जबकि मौजूदा सदस्यों के लिए मूल्य परिवर्तन 18 अप्रैल से शुरू होगा। इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि वे अपने 4के प्लस ऐड-ऑन की कीमत 19.99 डॉलर प्रति माह से घटाकर 9.99 डॉलर प्रति माह कर रहे हैं।