बीच सड़क पर गाड़ियां रोककर युवकों ने की आतिशबाजी, मचाया हुड़दंग... नियमों की उड़ रही थी धज्जियां
Youth Created a Ruckus in the Middle of the Road
नोएडा। Youth Created a Ruckus in the Middle of the Road: पुलिस की लापरवाही के चलते शहर में सड़क पर केक काटना, स्टंट करना, डांस करना आम बात हो गई है। रविवार को एक स्कूल के छात्रों द्वारा सड़क पर वाहन खड़े करके हूटर बजाने और आतिशबाजी करके उत्पात मचाने का वीडियो प्रसारित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपित भाग गए। पुलिस ने दो कार सीज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक एक मिनट 10 सेकेंड का यह वीडियो कोतवाली सेक्टर-50 क्षेत्र में शनिवार शाम का है। सेक्टर-49 स्थित एक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ। इसके बाद घर लौटते समय कुछ बच्चों ने सड़क पर लग्जरी गाड़ियां खड़ी करके ब्लाक कर दिया और हूटर बजाते हुए सड़क पर आतिशबाजी शुरू कर दी।
यातायात हो रहा प्रभावित
इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक कार सवार युवक ने उनका वीडियो बना लिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्र सड़क पर डांस करते हुए उत्पात मचा रहे हैं। इसके चलते यातायात प्रभावित हो रहा है। छात्रों में किसी भी प्रकार का डर दिखाई नहीं दे रहा है।
गोद में उठाकर झूम रहा छात्र
एक छात्र दूसरे को गोद में उठाकर झूम रहा है। ये छात्र सड़क पर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। इस कारनामे को देख हर कोई भौचक्का रह गया। वीडियो के आखिर में पुलिस भी आती हुई दिखाई दे रही है।
इंटरनेट मीडिया पर यूजर्स वीडियो को डालकर नोएडा पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि प्रसारित वीडियो को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई है। दो गाड़ियां किया सोनेट और थार गाड़ी को सीज किया गया है। अन्य आरोपितों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
हो सकता था बड़ा हादसा
अचानक सेक्टर के अंदर हुड़दंग देख हर कोई भौचक्का रह गया। जिस वक्त मौके पर आतिशबाजी की जा रही थी, उस दौरान वहां दूसरे वाहन भी खड़े थे। जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। इन युवकों के अंदर कानून-व्यवस्था का भी कोई डर नहीं था।
फिलहाल वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई है, लेकिन पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
यह पढ़ें:
दारोगा पर गोली चलाने वाला ढेर, मेरठ पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, 11 दिनों में लिया हिसाब
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे हाइवे पर शार्ट सर्किट से बस में लगी आग... ड्राइवर-कंडक्टर समेत 13 लोग झुलसे