हरियाणा में बीड़ी के बंडल पर खून-खराबा; युवकों की फौज ने दुकानदार के घर पर बरसाईं ईंटें, चाक़ू चलाए, पुलिस आई लेकिन कुछ न कर सकी
Youths Attack Shopkeeper House with Bricks in Haryana
Youths Attack Shopkeeper House with Bricks in Haryana: हरियाणा में अपराध का आलम यह है कि बीड़ी के बंडल पर खून-खराबा हो जाता है| दरअसल, बीती रात फतेहाबाद के भूना इलाके में एक दुकानदार के घर पर इसलिए जमकर ईंटें बरसाईं गईं और चाक़ू चलाए गए क्योंकि उसने बीड़ी का बंडल देने से मना कर दिया था| इस घटना में दुकानदार के परिवार के कई लोग घायल हुए हैं| दुकानदार के बेटे की चाकू लगने से हालत गंभीर है| वहीं इस भयावह घटना का वीडियो भी सामने आया है| आस-पास के लोगों ने घटना का वीडियो बनाया| इस घटना से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है|
युवाओं की फौज ने काटा बवाल
बताया जाता है कि, पहले एक युवक दुकानदार के पास बीड़ी का बंडल लेने पहुंचा था लेकिन किसी कारण से दुकानदार ने बीड़ी का बंडल नहीं दिया| ऐसे में युवक इस कदर अपना आपा खो बैठा कि उसने मौके पर अपने साथी युवकों की फौज बुला ली| वहीं, जैसे ही युवकों की फौज मौके पर पहुंची वैसे ही भारी बवाल शुरू हो गया| युवकों ने दुकानदार के घर पर ईंटें-पत्थर चलाने शुरू कर दिए| इधर, दुकानदार के परिवार के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उनपर युवकों ने चाकू से वार किए| जिसमें परिवारवाले घायल हो गए और दुकानदार के बेटे को सबसे ज्यादा चोटें आईं|
पुलिस आई लेकिन कुछ न कर सकी
बताते हैं कि, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन युवकों की फौज के सामने बेबस सी नजर आई| पुलिस के पहुंचने पर भी युवक नहीं रुके और वह हमला करते रहे| जबकि पुलिस रोकने के सिवाय और कुछ नहीं कर पाई|