बिजनौर में हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करता था युवक, भेजा गया जेल
बिजनौर में हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करता था युवक, भेजा गया जेल
बिजनौर। बिजनौर में फेसबुक पर हिन्दू देवी-देवताओं के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने पर आक्रोश फैल गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। एक फेसबुक आईडी पर महाशिवरात्रि पर्व को लेकर आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणी की गई थी। इसको लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश फैल गया। शिकायत और पोस्ट वायरल होने पर एसपी के आदेश पर इसकी जांच कराई गई तो फेसबुक आईडी कपिल कुमार सागर पुत्र हेमचन्द निवासी गांव जलालपुर थाना बढापुर बिजनौर की पाई गई। इस संबंध में कपिल के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने, आईटी एक्ट और मानहानि की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । थाना प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।