Youth Take Selfie With Tiger Viral Video: जंगल से निकल सड़क पार कर रहा था टाइगर, युवक उसके पास सेल्फी लेने पहुंच गए
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

मौत को आवाज देती सेल्फी: जंगल से निकल सड़क पार कर रहा था टाइगर, युवक उसके पास सेल्फी लेने पहुंच गए

Youth Take Selfie With Tiger Viral Video

Youth Take Selfie With Tiger Viral Video

Youth Take Selfie With Tiger Viral Video : हर चीज को मोबाइल में कैद करने का जो पागलपन आज लोग कर रहे हैं| वह कभी-कभी उनके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है| मध्य प्रदेश से एक वीडियो सामने आया है| जिसे देखकर यह साफ जाहिर होता है कि लोग वीडियो बनाने और फोटो खींचने के चक्कर में वाकई इतने पागल हो गए हैं कि उन्हें अपनी जान की परवाह तक नहीं है|

बतादें कि, यह वीडियो मध्य प्रदेश के 'पन्ना टाइगर रिजर्व' के पास का है| जहां एक टाइगर जंगल से निकलकर सड़क पार करके जब दूसरी ओर जा रहा था तो यहां से गुजर रहे कुछ युवक उसके पास उसकी वीडियो बनाने, फोटो खींचने और उसके साथ सेल्फी लेने को चल दिए| यहां तक कि कुछ युवकों ने अपनी जान जोखिम में डाल टाइगर के नजदीक से उसकी  वीडियो के साथ फोटो खींची भी और सेल्फी भी ली| खैर, इस दौरान यह गनीमत रही कि टाइगर ने अपना रुख बेहद शांत रखा| टाइगर सभी को इग्नोर करता हुआ चुपचाप अपनी चाल चलते हुए जंगल में चला गया|

वन अधिकारी सुशांता नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखी ये बात

अजब पागलपन के इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांता नंदा ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''याद रखें कि अगर आप एक बड़े शिकारी (मांसाहारी) को देखते हैं, तो समझ जाइए कि वह चाहता था कि आप उसे देखें। लेकिन वह यह नहीं चाहता कि कोई उसका पीछा करे। खतरा महसूस करते ही टाइगर आपको मौत के घाट उतार सकता है। कृपया इस तरह का अजीब व्यवहार ना करें। बतादें कि, इसी प्रकार से अन्य वन अधिकारी भी युवकों की इस हरकत पर गुसा हो रहे हैं|

टाइगर की सटकी तो समझो फोटो पर माला लटकी

बतादें कि, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है| वन अधिकारियों के अलावा जिम्मेदार लोग भी युवकों की हरकत पर अपनी प्रतिक्रया देते नजर आ रहे हैं| कोई लिखता है- इन युवओं को सजा दी जानी चाहिए। तो कोई लिखता है- गजब लोग हैं, शेर के साथ सेल्फी लेना चाहते हैं। तो कोई कह रहा है कि ये बेवकूफ और कम अक्ल युवक हैं| वहीं, एक शख्स ने लिखा- ''पन्ना- ज़रा दूर से, असली टाइगर है। उसकी सटक गई तो सेल्फी पर हार टंग जाएगा‌''

देखें वीडियो