दौसा में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, मोबाइल विवाद बना कारण, आरोपी गिरफ्तार!
- By Arun --
- Monday, 27 Jan, 2025
Youth Stabbed to Death in Dausa Over Mobile Dispute, Accused Arrested!
दौसा, 27 जनवरी: Youth Killed in Dausa Over Mobile Dispute: राजस्थान के दौसा जिले में बीती रात एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना दौसा शहर के गणेशपुरा रोड स्थित सत्कार कॉलोनी में हुई, जहां रात के समय एक युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया।
जानकारी के अनुसार, विनोद बैरवा नामक युवक के घर दो युवक आए थे। कुछ देर बाद घर से रोने और चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद पड़ोसी वहां पहुंचे। जब पड़ोसी ने घर के बाहर देखा, तो दो युवक भागते हुए नजर आए। उन्होंने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
घर में दाखिल होने पर विनोद बैरवा के शरीर पर चाकू के कई घाव पाए गए। वह लहूलुहान अवस्था में चारपाई पर पड़ा हुआ था। मौके से एक चाकू भी बरामद हुआ। इस वारदात की जानकारी पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को दी।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और एफएसएल तथा मोब टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। देर रात मृतक के शव को दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि 26 जनवरी को मृतक और आरोपी राहुल मीणा के बीच मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी विवाद के चलते राहुल मीणा ने अपने एक साथी के साथ मिलकर विनोद बैरवा की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य के आधार पर जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।