युवा अपने जीवन में योग और प्राणायाम को शामिल कर नशे से दूर रहने का संकल्प लें : पंडित मोहन लाल बड़ौली

युवा अपने जीवन में योग और प्राणायाम को शामिल कर नशे से दूर रहने का संकल्प लें : पंडित मोहन लाल बड़ौली

Pledge to Stay Away from Addiction

Pledge to Stay Away from Addiction

साइक्लोथॉन 2.0 साइकिल यात्रा के सोनीपत पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने किया जोरदार स्वागत

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए साइक्लोथॉन यात्रा की शुरूआत की : बड़ौली

चंडीगढ़, 16 अप्रैल। Pledge to Stay Away from Addiction: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आहवान पर प्रदेश भर में ड्रग्स फ्री हरियाणा के संकल्प व संदेश लेकर हिसार से शुरू हुई साइक्लोथॉन 2.0 (साइकिल यात्रा) बुधवार को सोनीपत पहुंची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, विधायक निखिल मदान और सोनीपत मेयर राजीव जैन सहित सैकड़ों लोगों ने साइकिल यात्रा का जोरदार स्वागत किया। तिरंगा चौक पर उमड़े जनसैलाब ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। तत्पश्चात यात्रा को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने उपस्थित लोगों और युवाओं से नशे को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा को नशा मुक्त करने के  लिए ही साइक्लोथॉन यात्रा की शुरूआत की है जो अपने मकसद को सार्थक करते हुए आगे बढ़ रही है। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवा अपने जीवन में योग और प्राणायाम को शामिल करें और नशे से दूर रहने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि कहा कि जीवन में आगे वही व्यक्ति बढ़ता है जिसे अच्छे संस्कार और अच्छा जीवन मिलता है। श्री बड़ौली ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा का उद्देश्य नशे को जड़ से खत्म करने का है। श्री बड़ौली ने कहा कि हमें नशे की प्रवृत्ति से दूर रहते हुए अपनी ऊर्जा को सही कार्यो में लगाना चाहिए। 

युवाओं को प्रेरित करते हुए श्री बड़ौली ने कहा कि युवा खेलों से जुड़े और अपने शारीरिक विकास पर ध्यान दें। हरियाणा की नायब सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रही है। हमारे खिलाड़ी देश और प्रदेश में हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं। श्री बड़ौली ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे खुद भी नशे से बचें और दूसरे युवाओं को भी नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। 

श्री बड़ौली ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब िंसह सैनी द्वारा शुरू की गई साइकिल यात्रा अपना संदेश पूरे प्रदेश में पहुंचा रही है और यात्रा को जबदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि समाज को नशे के खिलाफ चल रही इस मुहिम में अपना पूरा सहयोग देना चाहिए। विधायक निखिल मदान और सोनीपत मेयर राजीव जैन ने भी लोगों को संबोधित किया और युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने की अपील की।