हरियाणा में हिला देने वाली वारदात: गोलियों की तड़तड़ाहट से घबराया इलाका, सुबह दोस्तों के साथ सैर पर निकले युवक को छलनी कर गए बदमाश
Youth shot dead in Prithla Haryana
Hayrana Crime News : हरियाणा से भी अपराध के मामले आयेदिन सामने आते हैं| जहां इस कड़ी में अब एक ताजा मामला प्रदेश के फरीदाबाद जिले से सामने आया है| यहां पृथला के गांव छायसा में एक युवक को गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी गई है| बताया जाता है कि बदमाशों ने युवक पर कई राउंड फायर किये| युवक के साथ इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया| जब वह सुबह सैर पर निकला था|
फिलहाल, बदमाशों द्वारा चलाईं गईं गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका घबरा गया है| इलाके में इस बड़ी वारदात से दहशत का माहौल है| इधर, वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शांति बनाये रखने की कोशिश कर रही है| पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है|
सुबह 6:30 बजे के आसपास हुई वारदात...
मिली जानकारी के अनुसार, वीरवार सुबह 6:30 बजे के आसपास इस वारदात को अंजाम दिया गया| मृतक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ सैर पर निकला था| वहीं, सैर के बीच ये सभी दोस्त एक नीम के पेड़ के पास पहुंचे और यहां नीम की दातून करने लगे|
इतने में न जाने कहां से एक सफेद रंग की एक गाड़ी मौके पर आकर रुकी और रुकते ही उसमें सवार बदमाशों ने मृतक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया और मौके से फरार हो गए| इधर, इस वारदात के बाद मृतक युवक के अन्य दोस्तों में हड़कंप मच गया| सूचना युवक के घर वालों को दी गई| इसके बाद पुलिस के पास भी सूचना पहुंची|
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की छानबीन में 4 गोलियों के खोल बरामद किये गए हैं| इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों ने कई राउंड फायर किये| फिलहाल, वारदात में पुलिस की कार्रवाई जारी है |पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा|