कालका में युवा शक्ति को मिला नया चेहरा।
कालका में युवा शक्ति को मिला नया चेहरा।
राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) ने राघव तंवर को कालका हल्के का युवा अध्यक्ष किया नियुक्त। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा की विचारधारा के साथ कार्य करने हेतु समर्पण भाव के साथ व युवा शक्ति की आवाज बनकर उभरे राघव तंवर। इस अवसर पर नवनियुक्त युवा अध्यक्ष राघव तंवर ने राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) की अपना घर अपना झंडा के मार्ग पर चलते हुए उनकी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का वादा किया और संगठन में युवाओं को जोड़ने व युवा शक्ति को और मजबूत करने का वादा किया। कालका के चर्चित युवा चहरे राघव तंवर ने राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के हरियाणा प्रभारी यशपाल सिंह की अध्यक्षता में थामा राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) का हाथ।