Youth Murdered in Baddi Himachal: हिमाचल के बद्दी में युवक का खौफनाक मर्डर, एक रात में तमाम हुई जिंदगी की कहानी
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

एक फोन, वो गया और फिर लाश का भयावह मंजर... हिमाचल में युवक का खौफनाक मर्डर, एक रात में तमाम हुई जिंदगी की कहानी

Youth Murdered in Baddi Himachal

Youth Murdered in Baddi Himachal

Youth Murdered in Baddi Himachal : इन दिनों देश के विभिन हिस्सों से हत्या (Murders) के मामले काफी ज्यादा सामने आ रहे हैं| इस कड़ी में अब एक ताजा मामला हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से सामने आया है| जहां सोलन जिले के बद्दी में एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है| युवक की लाश क्षत-विक्षत हालत में एक नाले से बरामद हुई है| मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है और आगे की जांच के बनती कार्रवाई शुरू कर दी है| युवक की हत्या को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच करेगी|

यह पढ़ें - पिता की हत्या करना चाहता था यह IPS अफसर, हर रोज दिमाग में बनती थी प्लानिंग, फिर... पूरी कहानी यहां पढ़ें

एक फोन आया और चला गया था युवक

जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान हरभजन सिंह (उम्र करीब 25 साल) गांव डोरियां निवासी के रूप में हुई है| जबकि युवक की लाश लोधिमाजरा गांव के पास पाई गई है| युवक के साथ उसकी बाइक भी मिली है| बताया जाता है कि, बीती रात 9 बजे के आसपास हरभजन सिंह को एक फोन आया था| जहां फोन पर बात करते ही वह बाइक लेकर घर से निकल गया| इधर, जब काफी देर तक हरभजन घर वापिस नहीं लौटा तो घरवालों से उससे सम्पर्क करने की कोशिश की मगर फोन बंद होने के चलते हरभजन से संपर्क नहीं हो पाया|

कहीं आप नकली काजू तो नहीं खा रहे? फटाफट जान लीजिए

इधर, जैसे-जैसे समय बीत रहा था वैसे-वैसे घरवालों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है| आखिर में जब बढ़ते समय के साथ भी हरभजन नहीं लौटा| उसकी कोई सूचना नहीं लगी तो परिजन ने इस बारे में पुलिस से संपर्क साधा और हरभजन सिंह के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई| लेकिन परिजनों को क्या पता था कि उनका चिराग पर अब कभी नहीं लौटने वाला| वह तो मर चुका है| उसकी हत्या कर दी गई है| रात बीतने के साथ सुबह हरभजन सिंह की लाश परिजन की आंखों के सामने थी|

डेंगू हो तो इन चीजों से फौरन करें अपना बचाव, वरना धड़ाम से गिरने लगेंगी प्लेटलेट्स, जिंदगी पर आ जाएगी मौत की भारी मुसीबत