नग्न लाश और खून से सनी गर्दन; हरियाणा के यमुनानगर में युवक की बेरहमी से हत्या, तेजधार हथियार से कई वार, बोरे में पैक कर फेंक गए
Youth Murder with Sharp Weapon in Yamuna Nagar
Youth Murder with Sharp Weapon in Yamuna Nagar: हरियाणा से दिल दहला देने वाले अपराध सामने आ रहे हैं| खबर अब यमुनानगर से है| जहां एक युवक की नग्न लाश मिलने से दहशत पैदा हो गई है| युवक की लाश एक बोरे में मिली| युवक के शरीर पर तेजधार हथियार से कई वार किए गए है| उसकी गर्दन बुरी तरह से रेती गई है| वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए आगे की जांच-पड़ताल के साथ बनती कार्रवाई शुरू कर दी है| युवक की अभीतक पहचान नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस की शुरुवाती जांच में युवक की उम्र 25 के साल के करीब लग रही है|
ग्रे पेलिकन के पास यमुना के किनारे मिली लाश
बतादें कि, युवक की लाश ग्रे पेलिकन के पास यमुना के किनारे पड़ी हुई थी| बोरे के अंदर लाश देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई| जिसके बाद स्थानीय पुलिस के अधिकारी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और लाश को लेकर छानबीन शुरू की| बोरे में से जब युवक की लाश को बाहर निकाला गया तो बॉडी पर तेजधार हथियार से वार के कई निशान पाए गए| जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया|
रंजिशन हत्या का मामला
इधर, मौके पर पहुंचे डीएसपी कमलजीत सिंह के अनुसार, शुरुवाती दृष्टि से युवक की हत्या को ज्यादा समय नहीं हुआ है| ऐसा लगता है कि युवक की हत्या रात में ही की गई है और इसके बाद उसकी लाश को यहां फेंक दिया गया| इसके साथ ही जिस तरीके से युवक की हत्या हुई है, उससे ये रंजिश का मामला लगता है। हालांकि, अभी कुछ कहना जल्द बाजी होगी| युवक की पहचान और आगे की जांच के साथ ही सब स्पष्ट हो पाएगा| - रिपोर्ट- राकेश भारतीय