दुबई से लौटा था युवक गुरुद्वारा साहिब जाते वक्त गोली मारकर हत्या

दुबई से लौटा था युवक गुरुद्वारा साहिब जाते वक्त गोली मारकर हत्या

दुबई से लौटा था युवक गुरुद्वारा साहिब जाते वक्त गोली मारकर हत्या

दुबई से लौटा था युवक गुरुद्वारा साहिब जाते वक्त गोली मारकर हत्या

चंडीगढ़
अमृतसर में रविवार को दुबई से लौटे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छेहरटा काले  पिंड के रहने वाले हरिंदर सिंह और उनकी पत्नी सतनाम कौर अपनी दो बेटियों के साथ रोजाना की तरह सुबह साढ़े तीन बजे दरबार साहिब माथा टेकने के लिए घर से निकले थे। काले रोड पर एक मोटर साइकिल सवार युवक ने हरिंदर सिंह को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। 


हरिंदर सिंह के छोटे भाई ने बताया कि उसका भाई 13 दिन पहले ही दुबई से वापस आया था। हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अमृतसर के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस रोड के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं ताकि हत्या करने वाले व्यक्ति का पता लगाया जा सके। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।