Youth gunned down while leaving hospital in Ambala

अंबाला में अस्पताल से निकलते हुए युवक को गोलियों से भूना

Ambala-Fire

Youth gunned down while leaving hospital in Ambala

अंबाला। अंबाला में शनिवार देर शाम एक युवक को मिशन अस्पताल में दूसरे युवक ने उस समय गोलियों से भूनकर घायल कर दिया जब वह अस्पताल से बाहर निकला था। 

जानकारी के अनुसार बंटी आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। वारदात के बाद वह फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। शनिवार को गोलियों की गूंज से एक बार फिर हरियाणा का अंबाला थर्रा उठा। अंबाला शहर के नामी मिशन अस्पताल में दिनदहाड़े हुए गोलीकांड ने इलाके में सनसनी का माहौल पैदा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल के आईसीयू के दरवाजे पर एक बंटी नामक युवक ने अमन नामक युवक पर गोलियां बरसा दीं, जिसमें अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। 

वहीं आरोपी युवक गाड़ी में बैठ कर अस्पताल का गेट तोड़ कर मौके से फरार हो गया। यह सारी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक ने दूसरे युवक को गोलियों से छलनी कर दिया और फिर गाड़ी में बैठ कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं।

जानकारी देते हुए एसपी पूजा डाबला ने बताया कि मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया है। जांच की जा रही है। घायल का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

वहीं, मिशन अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर सुनील सादिक बताया कि आईसी में दो युवकों की आपस में लड़ाई हुई। इसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक पर आईसी के दरवाजे से बाहर निकलते ही फायरिंग कर दी। घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।