Police Raid In Accused House : पुलिस की दबिश में छत से कूदने पर युवक की मौत, बैंक से 50 हजार लेकर फरार हुआ था आरोपित

पुलिस की दबिश में छत से कूदने पर युवक की मौत, बैंक से 50 हजार लेकर फरार हुआ था आरोपित

Police Raid In Accused House

पुलिस की दबिश में छत से कूदने पर युवक की मौत, बैंक से 50 हजार लेकर फरार हुआ था आरोपित

Police Raid In Accused House : सुल्तानपुर जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र के धम्मौर कस्बे का रहने वाला दिनेश कुमार मिश्र (45) पुलिस की दबिश के दौरान छत से कूदकर घायल हो गया। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दिनेश गौरीगंज में गुरुवार को बीओबी बैंक से हुई 50 हज़ार की टप्पेबाजी में वांछित चल रहा था। मृतक के घर से पुलिस ने दबिश में 49 हजार पांच सौ रुपये बरामद किए हैं। सीसीटीवी फुटेज से अधेड़ की पहचान हुई। अधेड़ की मौत के बाद पुलिस ने जिला अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। परिजनों ने फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी है।