Youth dies after being hit by a pickup while crossing the road in Rewari

Haryana: रेवाड़ी में सडक़ पार करते समय पिकअप की टक्कर से युवक की मौत, भाई के साथ सामान खरीदने जा रहा था

Accident

Youth dies after being hit by a pickup while crossing the road in Rewari

Youth dies after being hit by a pickup while crossing the road in Rewari: रेवाड़ी। रेवाड़ी जिले में रोड पार करते वक्त दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने युवक को टक्कर मार दी। पिकअप का टायर शरीर के ऊपर से गुजरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार के जिला कटिहार में गांव लुतीमुर निवासी प्रफुल कुमार दास के 5 भाई और दो बहन हैं। प्रफुल कुमार अपने भाई सुभाष कुमार दास (35) के साथ धारूहेड़ा के मालपुरा स्थित एक कंपनी में नौकरी करने के साथ ही पास के ही गांव कापड़ीवास की महेश कॉलोनी में रह रहे थे। मंगलवार की देर शाम दोनों अपने रूम से खरीदारी करने के लिए निकले थे। सुभाष कुमार ढाई साल की इकलौती बेटी का पिता था। वह मालपुरा की एक ऑटो मोबाइल कंपनी में कार्यरत था। देर शाम सामान लेने जाते समय हादसा हो गया।

हीरो कट पर मारी टक्कर

इस दौरान दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हीरो कट के पास रोड क्रॉस करते वक्त एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने सुभाष कुमार को जोरदार टक्कर मार दी। आरोपी चालक गाड़ी रोकने की बजाय सुभाष के ऊपर चढ़ाकर भगा ले गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रफुल कुमार ने आरोपी चालक को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपी मौके से भाग गया।

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

प्रफुल ने तुरंत इसकी सूचना सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, प्रफुल की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हादसे को अंजाम देने वाली पिकअप गाड़ी की पहचान हो गई है। पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की तलाश कर रही है।

 

ये भी पढ़ें ...

lअंबाला डिपो के चालक की हत्या के विरोध में हरियाणा रोडवज का चक्का जाम

 

 

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया एडवाइजर अमित आर्या को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी