अग्निवीर के खिलाफ यूथ कांग्रेस चलाएगी ‘फौज बचाओ देश बचाओ’
अग्निवीर के खिलाफ यूथ कांग्रेस चलाएगी ‘फौज बचाओ देश बचाओ’
हरियाणा यूथ कांग्रेस दिव्यांशु बुद्धिराजा ने किया ऐलान
प्रदेश भर में होगी मशाल व तिरंगा यात्रा
जिला मुख्यालयों पर करेंगे विरोध प्रदर्शन
चंडीगढ़। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निवीर योजना के विरोध में हरियाणा यूथ कांग्रेस ने ‘फौज बचाओ देश बचाओ’ अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में ब्लॉक, गांव स्तर पर युवाओं को इसके प्रति सचेत करेंगे और पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगह सरकार का घेराव करेंगे।
यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने शनिवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अग्निपथ योजना ने देशभर के करोड़ो युवाओं के देश सेवा करने के अरमानों को आग लगाने का व देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया है।
बुद्धिराजा ने कहा कि इस योजना से नौजवानों के भविष्य के साथ साथ देश की सुरक्षा को भी बहुत भारी खतरा पैदा हो जाएगा। अग्नपिथ जैसी बहुत ही अपरिपक्व योजना लाकर केंद्र सरकार द्वारा देश की सुरक्षा के साथ प्रयोग करना बेहद ख़तरनाक साबित होगा।
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सेवानिवृत्त सैनिकों का मानना है कि एक सैनिक को तैयार होने में सात से आठ साल लगते हैं। सरकार चार साल में ही उन्हें रिटायर करना चाहती है। बुद्धिराजा ने कहा कि पहले किसानों ने संघर्ष कर सरकार के घुटने टिकवाए और बिल वापिस करवाये,अब यह सरकार देश के जवान को मारना चाहती है लेकिन देश का नौजवान सरकार की इस योजना का मुंहतोड़ जवाब देगा और किसी भी हालत में यह योजना को लागू होने नहीं दिया जाएगा।
बुद्धिराजा ने प्रदेश के नौजवानों से आह्वान किया कि वह अपने वजूद की लड़ाई में,अपने भविष्य की लड़ाई के लिए इस अभियान से जुड़ें। दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि युवा कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता ने शपथ ली है कि जब तक युवाओं के भविष्य को तबाह करने वाली अग्निपथ योजना को वापिस नहीं लिया जाता तब तक इसका विरोध किया जाएगा।
हरियाणा युवा कांग्रेस गांवों,शहरों व कस्बों में जाकर इस योजना का विरोध करते हुए मशाल यात्रा,तिरंगा यात्रा,पद यात्रा निकाल जिला मुख्यालयों पर विशाल प्रदर्शन कर सरकार का घेराव करेगी। दिव्यांशु ने बताया कि देश की सेना का प्रत्येक दसवां जवान हरियाणा से आता है। एक तरफ युवाओं के रोजगार छीने जा रहे हैं और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
बुद्धिराज ने कहा कि युवा कांग्रेस एक हफ्ते में गांव-गांव जाकर युवाओं को अभियान से जोड़ेगी। सात दिन के बाद आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। सरकार जल्दबाजी में योजना को लागू करके भडक़ाना चाहती है। युवाओं को सरकार डरा रही है। लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार है। युवा कांग्रेस लोगों के साथ मिलकर इसका विरोध करेगी।