दो अवैध पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार

दो अवैध पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार

Youth arrested with two illegal pistols

Youth arrested with two illegal pistols

अर्थ प्रकाश/नीरज सिंगला 
जींद, 9 फरवरी। Youth arrested with two illegal pistols: 
थाना सदर पुलिस ने एक व्यक्ति को 2 अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। ‌पुलिस ने गिरफ्तार युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
जींद डिटेक्टिव स्टाफ में हवलदार अशोक ने थाना सदर जींद को दी शिकायत में कहा है कि वह बाकी स्टाफ के साथ गश्त पर खटकड़ गांव में मौजूद था तो उसे सूचना मिली की एक व्यक्ति बरसोला रेलवे लाइन के पास अवैध हथियार के साथ खड़ा है। इस पर पुलिस रेड करने के लिए मौका पर पहुंची तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति तेज कदमों से गांव की ओर जाने लगा जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम दर्शन उर्फ काला बताया। पुलिस को उसके पास से 32 बोर के 2 अवैध पिस्टल मिले। पुलिस ने दर्शन के खिलाफ शस्त्र अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है।