नशीले कैप्सुल के साथ युवक गिरफ्तार
Drug Capsule
नाहन। Drug Capsule: जिला सिरमौर के माजरा मेलियों, जगतपुर मिश्रवाला की ओर गस्त पर निकली माजरा पुलिस की टीम(Majra Police Team) को मुकबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम अली नवाज है नशीले कैप्सुल(Drug Capsule) बेचने का काम करता है।
ये व्यक्ति मिश्रवाला से अपनी बाइक पर नहर वाले रास्ते से माजरा की तरफ आ रहा है। पुलिस ने मौके पर जाकर मोटरसाईकिल को रोका। और इससे पूछताछ की। इसने अपना नाम अली नवाज पुत्र सलीम निवासी गांव मिश्रवाला तहसील पांवटा साहिब बतलाया जिसके बाद अली नवाज की तलाशी ली गई।
जब इसकी तलाशी ली गई तो इसके पांव में पहने हुऐ मौजे के अन्दर छुपा कर रखे हुऐ PROXYWEL SPAS के पत्ते छुपा रखे थे। जिसमें 80 कैप्सुल बरामद हुए।
डीएसपी रमा कांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
यह पढ़ें:
हिमाचल सीएम ने शुरू की अनोखी व्यवस्था, हर महीने मुख्यालय में सुनेंगे लोगों की समस्याएं!
हिमाचल में महंगे हुए घरेलू और व्यावसायिक LPG सिलिंडर,कीमत जान चौंक जाएंगे आप !
Himachal : कुटलैहड़ में अवैध कटान को लेकर जिला वन अधिकारी सख्त, नहीं बक्शे जाएंगे दोषी