भदोही में पत्नी को ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार: अश्लील वीडियो भेज कर पैसे की कर रहा था डिमांड, सोशल साइट्स पर बनाया था फर्जी अकाउंट
Husband turned out to be blackmailer
भदोही: Husband turned out to be blackmailer: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही जिले में पुलिस (police) ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो अपनी पत्नी को अश्लील वीडियो मैसेज (Obscene video messages) भेजकर ब्लैकमेल (blackmail) कर रहा था। युवक ने अपनी पत्नी से पैसे तक की डिमांड की थी। पत्नी को परेशान करने की नीयत से उसने पत्नी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट भी बनाए थे। पुलिस ने सिरफिरे पति को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आरोपी युवक ने एक साल पहले पीड़ित युवती से की थी कोर्ट मैरिज (The accused youth had done a court marriage with the victim a year ago)
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि युवती को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की विभिन्न आईडी हैक कर अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। जांच में बाद पाया गया कि आरोपी युवक ने एक साल पहले पीड़ित युवती से कोर्ट मैरिज की थी। बाद में गोपीगंज स्थित बड़े शिव मन्दिर में भी हिंदू रीति रिवाज से दोनों परिवारों की सहमति से शादी सम्पन्न हुई थी। शादी के छह महीने बाद ही पति पत्नी के बीच आपस में विवाद होने लगा। युवक को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से संबंध है। जिसके कारण लड़की अपने मायके आ गई, और लड़के के साथ रहने से मना कर दिया। इस पर लड़का पक्ष ने विदाई कराने के लिये कोर्ट में धारा 109 के तहत मुकदमा भी किया था।
आनंद मोदनवाल नामक आरोपी युवक को गिरफ्तार (Accused youth named Anand Modanwal arrested)
शिकायत के बाद युवक ने अपनी पत्नी को फंसाने के लिए उसके मोबाइल नंबर से दूसरे मोबाइल पर वॉट्सऐप इंस्टॉल कर स्वयं के नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा, जिसमें 4 लाख रुपये की मांग की गई। युवक ने पत्नी को फंसाने के उद्देश्य से मैसेज पुलिस को दिखाए, लेकिन जब पुलिस ने गहनता से जांच की तो पाया कि युवक ने ही अपनी पत्नी को फंसाने के लिए उसके मोबाइल नंबर से मैसेज भेजे थे। फिलहाल पुलिस में आनंद मोदनवाल नाम के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पढ़ें:
यूपी भवन में महिला से यौन शोषण! योगी सरकार ने अधिकारियों को किया सस्पेंड
लखनऊ एयरपोर्ट से पकड़ा 4.5 करोड़ का 7.39 किलो सोने का पेस्ट, सिगरेट की तस्करी का भी बड़ा गढ़