सिद्धबली मंदिर में दर्शन करने से मनोकामना होती है पूरी, देखें क्या है खास
- By Habib --
- Thursday, 28 Nov, 2024
A visit to Siddhabali temple fulfils all your wishes
सनातन धर्म में मंगलवार का दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को बेहद प्रिय है। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना और व्रत करने से जातक की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही सभी संकट दूर होते हैं। अगर आप अपनी मनोकामना पूरी करना चाहते हैं, तो उत्तराखंड के कोटद्वार में स्थित श्री सिद्धबली मंदिर अवश्य जाएं। यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है। मान्यता के अनुसार, इस मंदिर में दर्शन करने से बजरंगबली श्रद्धालु की सभी मुरादें पूरी करते हैं और मुरादें पूरी होने के बाद लोग मंदिर में भंडारा करवाते हैं।
कैसे पड़ा इस मंदिर का नाम
पौराणिक कथा के अनुसार, गोरखनाथ को भगवान शिव का अवतार माना जाता है। उन्हें भक्ति आंदोलन का जनक माना जाता है। गोरखनाथ को उत्तराखंड के कोटद्वार में सिद्धि प्राप्त हुई थी, जिसकी वजह से उन्हें सिद्धबाबा कहा जाता है। गोरख पुराण के अनुसार, गोरखनाथ के गुरु का नाम गुरू मछेंद्र नाथ था। वह एक बार बजरंगबली जी की आज्ञा से त्रिया राज्य की रानी मैनाकनी के साथ रह रहे थे।
जब इस बात के बारे में गोरखनाथ को जानकारी प्राप्त हुई, तो वह गुरु मछेंद्र नाथ को रानी मैनाकनी से मुक्त कराने को चल पड़े। ऐसी मान्यता है कि सिद्धबली में हनुमान जी ने अपना रूप बदल कर गुरु गोरखनाथ का मार्ग रोक लिया। इसके बाद दोनों के बीच युद्ध हुआ। इस दौरान दोनों किसी को हरा नहीं पाए। इसके बाद हनुमान जी ने अपना असली रूप धारण किया और गुरु गोरखनाथ से वरदान मांगने को कहा। ऐसे में गुरु गोरखनाथ ने हनुमान से इसी जगह पर उनके पहरेदार के रूप में रहने की प्रार्थना की।
यह भी मान्यता है कि इसी स्थल पर सिखों के गुरु गुरु नानक देव और एक मुस्लिम फकीर ने भी पूजा-अर्चना की थी। इसी वजह से इस मंदिर को श्री सिद्धबली मंदिर के नाम से जाना जाता है।
वर्तमान में श्री सिद्धबली मंदिर लोगों के बीच आस्था का केंद्र बना हुआ है। इस मंदिर का उल्लेख स्कंद पुराण में देखने को मिलता है। मान्यता है कि मंदिर में दर्शन करने से श्रद्धालु की सभी मुरादें पूरी होती हैं और लोग अपनी मनोकामना पूरी होने पर मंदिर में भंडारे का आयोजन करवाते हैं।
यह भी पढ़ें:
हनुमान जी के इस मंदिर में चोला चढ़ाने के लिए करना पड़ता है 22 साल इंतजार, देखें क्या है खास
प्रयागराज: जनवरी 2025 महाकुंभ में दिखेगा आस्था व आध्यात्म का अद्भुत संगम
रोजाना शिव स्त्रोत का पाठ करने से मिलेगी सभी कार्यों में सफलता, देखें क्या है खास
आज रात मार्गी होंगे शनि, 12 राशि के लिए खुलेंगे उन्नति के द्वार, देखें क्या है खास