तेरे भाई का अपहरण किया है..., पुलिस ने केस का ऐसा किया खुलासा, कांप गए लोग

तेरे भाई का अपहरण किया है..., पुलिस ने केस का ऐसा किया खुलासा, कांप गए लोग

Basti Kidnapping Case

Basti Kidnapping Case

Basti Kidnapping Case: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक शख्स ने अपने भाई के लोन के पैसे हड़पने के लिए खुद की किडनैपिंग की साजिश रच डाली. शख्स ने अपने आप को किडनैप कर लिया और अपने भाई को मोबाइल पर मैसेज भेजकर फरौती की रकम मांग ली. बड़ा भाई डरते हुए पुलिस के पास पहुंचा जहां पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए किडनैप हुए शख्स की तलाश शुरू की. पुलिस ने इस पूरे मामले का सिर्फ 24 घंटे में ही भंडाफोड़ कर दिया.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जिले के गौर थाना क्षेत्र के परासडीह गांव का है. जहां पर अजय कसौधन अचानक से लापता हो गाय. परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन शख्स का कुछ भी पता नहीं चल सका. इसी बीच अजय के बड़े भाई के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि तुम्हारे भाई को किडनैप कर लिया है. मैसेज में बताया कि जिस शख्स ने अजय को किडनैप किया है उसकी दुश्मनी अजय के बड़े भाई से थी और वह उसके बेटे को उठाने की फिराक में थे.

मैसेज में भी जान से मारने की धमकी

मैसेज में ये भी लिखा था कि वह बड़े भाई के बेटे को ही उठाने आए थे लेकिन उनका छोटा भाई मिल गया. मैसेज में धमकी भी दी गई कि अगर पुलिस को जानकारी दी गई तो भाई की लाश घर आएगी. पुलिस को जैसे ही इस किडनैपिंग की जानकारी मिली तो तुरंत सर्विलांस, एसओजी, क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस किडनैपिंग का पर्दाफाश कर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेजा

एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि अजय कसौधन नाम के शख्स को व्यापार में काफी घाटा हो गया है जिसकी वजह से वह परेशान है. वहीं उसके भाई ने 40 लाख रुपये का लोन लिया था. बस उसी लोन के पैसे हड़पने के लिए अजय ने यह जाल बिछाया. घटना के सामने आने के बाद अजय के भाई ने ही उसके खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस ने खुद को किडनैप करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर शख्स को जेल भेज दिया है.