घुमारवीं में युवक ने अपनी लाइसेंसी बन्दूक से खुद को गोली मार की जीवन लीला समाप्त
- By Arun --
- Thursday, 22 Jun, 2023
Young man shot himself with his licensed gun in Ghumarwin, ended his life
घुमारवी:घुमारवी थाना के तहत नसवाल कस्बे में एक युवक ने अपनी लाइसेंसी बन्दूक से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया पुलिस इस बात की जांच कर रही है। वहीं, बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ समय से दिमागी तौर पर परेशान चल रहा था। घटना वीरवार सुबह करीब 7 बजे हुई। मृतक युवक की पहचान मनोहर पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र पाल गांव नसवाल के तौर हर हुई है।
छाती में दिल के पास लगी गोली
मृतक की पत्नी रंजना ने पुलिस को बताया कि उसका पति मनोहर ट्रैक्टर चलाता था, जो पिछले कुछ समय से दिमागी तौर पर अस्वस्थ था। रंजना के मुताबिक, रोजाना की तरह मंगलवार शाम करीब आठ बजे मनोहर खाना खाकर सो गया था। वीरबार सुबह करीब 5 बजे उठकर अपने कमरे में ही था। रंजना रोजमर्रा के काम में लगी थी। इसी दौरान उसे कमरे से गोली की आवाज सुनाई दी। वह दौड़कर कमरे में पहुंची तो देखा कि उसके पति मनोहर ने खुद को गोली मार ली है। गोली छाती में दिल के पास लगी थी। रंजना के मुताबिक उसने एकदम से बन्दूक बाहर फेंक दी।
5 दिन पहले भी जहरीले पदार्थ का कर लिया था सेवन
गोली लगते ही मनोहर कमरे में फर्श पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। इतने में मनोहर दम तोड़ चुका था। कमरे में खून बिखरा हुआ था। स्थानीय पंचायत प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पत्नी रंजना के मुताबिक, करीब 15 दिन पहले मनोहर ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन भी कर लिया था, जिसके बाद वह दस दिन तक एम्स में दाखिल रहा था।
मृतक मनोहर का परिवार
मृतक मनोहर के दो बच्चे हैं । बेटी नवीं कक्षा में पढ़ती है जबकि बेटा छटी कक्षा में पढ़ रहा है। इसके अलावा घर में मृतक मनोहर की मां व पत्नी रहते हैं। मनोहर के पिता की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव व बन्दूक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस उप अधीक्षक चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि युवक के खुद को गोली मारने की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों के ब्यान दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। परिजनों के मुताबिक, मृतक मनोहर पिछले कुछ समय से मानसिक तौर पर अस्वस्थ था।