Young Girl Raped in Haryana: हरियाणा में युवती का रेप, पड़ोसी युवक ने लूटी इज्जत, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद छत पर बुलाया था
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हरियाणा में युवती का रेप: पड़ोसी युवक ने लूटी इज्जत, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद छत पर बुलाया था

Young Girl Raped in Haryana

Young Girl Raped in Haryana

Young Girl Raped in Haryana : हरियाणा के जींद से रेप का एक मामला (Rape in Jind) सामने आया है| यहां एक युवती के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने ही रेप किया| बताया जाता है कि, पहले इंस्टाग्राम पर दोनों दोस्त (Friendship on Instagram) बने थे| जिसके बाद युवक ने इस घटना को अंजाम दिया|

फिलहाल, पीड़ित युवती ने अब महिला थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है| जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती ने आरोपी युवक के साथ-साथ उसके सहयोगियों के खिलाफ भी शिकायत दी है| वहीं, पीड़ित युवती की शिकायत पर महिला पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है|

शादी का दिया झांसा, छत पर बुलाकर किया रेप

पीड़ित युवती के अनुसार, आरोपी युवक का नाम बबलू है जो उसके पड़ोस में ही अपने परिवार के साथ रहता है| बबलू के साथ जब उसकी दोस्ती हुई तो दोनों में इंस्टाग्राम पर बातचीत का सिलिसला शुरू हो गया| जहां इस दौरान मिलाने-मिलाने की बातें भी होती रहीं और इसी कड़ी में एक दिन बबलू ने उसे फोन कर अपने घर की छत पर बुलाया| उसके छत पर पहुंचने पर बबलू उससे शादी की बातें करने लगा और इस बीच उसकी मर्जी के बिना उससे नजदीकियां बढ़ाते हुए उसका रेप किया|

शादी की बात से मुकरने लगा

हालांकि, बबलू की इस हरकत के बाद वह इसलिए चुप रही क्योंकि वह शादी करने की बात कह रहा था लेकिन बाद में उसने जब ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया तो वह स्तब्ध रह गई| पीड़ित युवती के अनुसार, उसने शादी को लेकर आरोपी बबलू और उसके परिवार पर कई बार दवाब डाला लेकिन कोई जवाब नही मिला। युवती का कहना है कि उससे समझौता करने की बात कही गई| जो कि उसे मंजूर नहीं थी और अब उसने इन्साफ के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है|