Dead Body In Suitcase: हरियाणा में सूटकेस के अंदर युवती की लाश मिली; हाथों में मेहंदी लगी हुई थी, पुलिस पहुंची

हरियाणा में सूटकेस के अंदर युवती की लाश मिली; हाथों में मेहंदी लगी हुई थी, फ्लाईओवर के पास लावारिस पड़ा था सूटकेस, पुलिस पहुंची

Young Girl Dead Body Found In Suitcase Brutally Murder News Update

Young Girl Dead Body Found In Suitcase Brutally Murder News

Dead Body In Suitcase: हरियाणा में एक बार फिर सूटकेस के अंदर युवती की लाश मिली है। अबकी बार यह सनसनीखेज घटना रोहतक की है। बताया जाता है कि, शनिवार सुबह सांपला बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर के नजदीक लावारिस सूटकेस पड़ा था। इस सूटकेस को लेकर जब आशंका हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जब यह लावारिस सूटकेस खोला तो अंदर युवती की लाश बंद मिली। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

हाथों में मेहंदी लगी हुई थी

वहीं पुलिस ने युवती की लाश सूटकेस से बाहर निकाली और पैक करवाकर मोर्चरी में भिजवा दी। बताया जा रहा है कि, युवती के हाथों में मेहंदी लगी हुई थी। उसकी उम्र 20 से 22 साल के बीच बताई जा रही है। युवती की अभी पहचान नहीं हो पाई है। शुरुवाती जांच में यह माना जा रहा है कि, युवती की हत्या गला घोंट कर की गई है। मौके पर पुलिस के साथ एफएसएल एक्सपर्ट की टीम भी जांच करने पहुंची थी। युवती के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आसपास के CCTV कैमरे चेक किए जा रहे हैं।