घरेलू कलह में युवा दंपती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Couple Committed Suicide
जौनपुर: Couple Committed Suicide: यूपी के जौनपुर में मंगलवार को सुबह होने से पहले एक अनहोनी की खबर मिली। जिले के जमालपुर गांव में एक दंपती ने खुद को फांसी के फंदे पर लटका कर जीवनलीला समाप्त कर ली, जिससे पूरे गांव में सनसनी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए दंपती का मोबाइल कब्जे में लिया है, जिसके बाद आत्महत्या के कारणों के कुछ अहम जानकारियां निकल कर सामने आई हैं।
जानकारी के मुताबिक, पेशे से राजमिस्त्री 32 वर्षीय रमेश गौतम अपनी 30 वर्षीय पत्नी मोनी गौतम और दो पुत्रियों तीन वर्षीय अनन्या व एक वर्ष की प्रियांशी के साथ भाइयों से अलग रहता था। तीनों भाइयों के मकान अलग-बगल हैं। आम दिनों की तरह दंपती ने बच्चियों संग भोजन किया। बच्चियों के सो जाने के बाद दंपती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घर से रोती हुई बाहर निकली बच्ची (baby girl came out crying)
मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे अनन्या भीतर से बंद दरवाजा किसी तरह खोलकर घर से रोती हुई बाहर निकली। रमेश की बहन जो मां के साथ रमेश के छोटे भाई सुरेश के घर में रहती है, देखने गई। कमरे में लगी लोहे की पाइप में साड़ी से फंदे के सहारे भाई व भाभी के शव लटके देख चीखने-चिल्लाने लगी।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस (Police reached on getting information)
घर में कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जलालपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राम सरीख गौतम ने मय फोर्स मौके पर आ गए। शवों को विधिक कार्रवाई के लिए फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया।
आरंभिक छानबीन में दंपती के पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या कर लेना प्रतीत हो रहा है। कर्ज के बोझ तले दबे होने की तहकीकात के लिए दोनों के मोबाइल फोन कब्जे में लिए गए हैं।
-गौरव शर्मा, सीओ केराकत।
कई समूहों से लिया था कर्ज (Loan was taken from many groups)
एएसपी (सिटी) बृजेश कुमार व सीओ केराकत गौरव शर्मा ने भी आकर मौका मुआयना किया। पूछताछ में पास-पड़ोस के लोगों ने कहा कि दंपती ने कई समूह (मिनी फाइनेंस) के माध्यम से काफी कर्ज ले रखा था। इसी के चलते मानसिक रूप से तनावग्रस्त होकर दंपती ने मौत को गले लगा लिया।
यह पढ़ें:
बैंकों से उद्योगों को सबसे अधिक धनराशि देने वाला प्रदेश बना यूपी : योगी
सपा विधायक हाकिम लाल बिंद को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज होने के बाद जांच में जुटी पुलिस