तुझे लोग मार डालेंगे, सचिन को आउट करने के लिए किसने बोला, जब गांगुली ने शोएब अख्तर को जमकर सुनाया
तुझे लोग मार डालेंगे, सचिन को आउट करने के लिए किसने बोला, जब गांगुली ने शोएब अख्तर को जमकर सुनाया
नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर की मैदान पर प्रतिद्वंदिता जग जाहिर है। शोएब अख्तर ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर को कुल 9 बार आउट किया था, लेकिन इनमें से एक बार सचिन को आउट करना अख्तर के लिए क्यों सबसे बड़ी मिस्टेक क्यों थी इसके बारे में उन्होंने खुद बताया। शोएब ने सचिन को टेस्ट क्रिकेट में तीन बार जबकि वनडे में पांच बार आउट किया था तो वहीं उन्होंने आइपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 में उन्होंने सचिन का विकेट लिया था।
शोएब अख्तर ने बताया कि साल 2008 में वो केकेआर टीम का हिस्सा थे और इस टीम का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ वानखेड़े स्टेडियम में था। मुंबई के कप्तान सचिन तेंदुलकर थे जबकि केकेआर टीम की कप्तानी सौरव गांगुली कर रहे थे। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की थी और ये टीम 67 रन पर आलआउट हो गई थी। मुंबई ने इस मैच में केकेआर को 8 विकेट से हरा दिया था और आसान जीत दर्ज की थी, लेकिन इस मैच में सचिन तेंदुलकर शून्य पर आउट हुए थे।
अख्तर के मुताबिक हमारी टीम केकेआर ने काफी कम स्कोर बनाए थे। जब मैच शुरू हुआ तो मैदान का वातावरण गजब का था और ये सचिन तेंदुलकर का शहर था। इस मैच के दौरान शाहरुख खान भी मैदान पर ही थे। स्टेडियम पूरी तरह से दर्शकों से भरा हुआ था और मैच से पहले सचिन और मेरी आपस में बात हुई और हमने एक-दूसरे को अच्छे प्रदर्शन के लिए ग्रीड किया। अख्तर ने ये बातें स्टोर्ट्सकीड़ा के साथ करते हुए कही।
उन्होंने आगे बताया कि मैंने इस मैच में सचिन तेंदुलकर को दूसरी पारी की पहले ही ओवर में शून्य पर आउट कर दिया था और ये मेरी सबसे बड़ी गलती थी। मैं फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहा था और मुझे गालियां दी जा रही थी। इसके बाद कप्तान गांगुली ने कहा कि तुम मिड विकेट पर फील्डिंग करो नहीं तो ये लोग तुम्हें मार देंगे। तुम्हें किसने कहा था कि सचिन को आउट करो ये मुंबई है। वहीं अख्तर ने कहा कि मैच खत्म होने के बाद मुंबई के किसी व्यक्ति ने मुझे कुछ नहीं कहा था। इसके बाद शोएब वानखेड़े स्टेडियम पर कोई मैच नहीं खेल पाए। शोएब सिर्फ साल 2008 में ही आइपीएल में खेले थे।