उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन का कभी नहीं देखा होगा आपने ऐसा रूप, पढ़ें पूरी खबर
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन का कभी नहीं देखा होगा आपने ऐसा रूप, पढ़ें पूरी खबर

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन का कभी नहीं देखा होगा आपने ऐसा रूप

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन का कभी नहीं देखा होगा आपने ऐसा रूप, पढ़ें पूरी खबर

सोल। हमेशा मिसाइल लांच करते हुए या फिर सीरियस मूड में दिखने वाले उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग ( Kim Jong Un) उन का मूड आज बिल्कुल बदला नजर आया। वे काफी खुश नजर आ रहे हैं। हंसते मुस्कुराते किम जोंग उन ने राजधानी प्योंगयांग स्थित रिवरसाइड अपार्टमेंट कंपलेक्स का एक फ्लैट तोहफे में देश की सीनियर व प्रसिद्ध एंकर रि चुन ही ( Ri Chun Hi) को दिया है। इतना ही नहीं फ्लैट को दिखाने के लिए किम  खुद एंकर को साथ लेकर वहां पहुंचे। यही नहीं  उन्होंने एंकर को पूरा फ्लैट घुमाया। इस दौरान किम हंसते मुस्कुराते नजर आए।

हैरान हो गईं एंकर, आंखों में भर आए खुशी के आंसू

तोहफे को पाने वाली एंकर हैरान हो गईं। उनकी आंखों में खुशी के मारे आंसू आ गए। इस मौके का पूरा वीडियो न्यूज एजेंसी एएफपी ने जारी किया है। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि किस तरह एंकर इतनी खुश हैं कि वे आभार व्यक्त करने के लिए बार-बार किम के हाथों को थाम रहीं हैं और उनकी हंसी रुक ही नहीं रही है।

दरअसल आज यानि 15 अप्रैल को देश के फाउंडर किम II सुंग (Kim Il Sung) की 110वीं जयंती (110th birth anniversary) है। इस मौके पर किम उन सभी लोगों को तोहफे में फ्लैट दे रहे हैं जिन्होंने देश के शांति और संप्रभुता को बरकरार रखने में योगदान दिया है।