रोशनी के साथ गाने सुनने का आनंद ले सकते है आप इस LED Bulb से, देखे कितनी कम है कीमत इसकी
- By Sheena --
- Tuesday, 16 Aug, 2022
You can enjoy listening to songs with this LED bulb
Technology World: जब से बाज़ारो में LED Bulb आये है तब से आम लोगो के लिए बिजली के बिल की टेंशन कम हो गयी है क्योंकि यह बल्ब कम बिजली की खपत करते है। LED Bulb से न सिर्फ ज्यादा रोशनी आती है बल्कि इनसे अब कई काम भी होने लग गए है। कैसा लगे आपको ये जानकर की अब LED Bulb में गाने भी सुन सकते है। जी हां, आज हम आपको ऐसे LED बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी स्टाइलिश हैं और इससे गाने भी play हो सकते है।
इस बल्ब में है Bluetooth connectivity
नई टेक्निक की वजह से इस RSCT Bluetooth Speaker Music Bulb में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गयी है जिससे हम अपना फ़ोन या IPod कनेक्ट करके गाने सुन सकते है। इसके साथ कंपनी ने एक रिमोट दिया है जिसके साथ हम इसके फंक्शन को कंट्रोल कर सकते है। आपको बतादें कि, इसके कलर को भी हम चेंज कर सकते है। वैसे तो यह बल्ब आपको बाजार में multicolor में मिल जायेगा और इसके साथ एक साथ ब्लूटूथ स्पीकर भी मिलेगा। अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको Flipcart से 300 से भी कम कीमत में मिल जायेगा। यह RSCT Bluetooth Speaker Music Bulb ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है