आप देश का भविष्य हे नशे से दूर रहे छात्र: जंग
Stay Away from Drugs
पांवटा साहिब: Stay Away from Drugs: हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में आज गुरु गोविंद सिंह जी कॉलेज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह(Annual Prize Distribution Function) आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग(Former MLA Chaudhary Kirnesh Jung) का कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्रबंधन और एनएसयूआई के छात्र छात्रों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर सबसे पहले उन्होंने माता सरस्वती की पूजा कर दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद उपरान्त गुरु गोविंद सिंह कॉलेज प्रधानाचार्य डॉक्टर परमोद पटियाल ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई।
इसके बाद समारोह के मुख्य अतिथि चौधरी किरनेश जंग एवम एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा के द्वारा मेधावियों को प्राइज बांटे गए।
अपने संबोधन में बोलते हुए पूर्व विधायक ने सबसे पहले स्वागत के लिए कॉलेज प्रबंधन, एनएसयूआई ,कॉलेज स्टाफ,कॉलेज के बच्चों का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कोरोना के कारण लंबे समय बाद पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि कॉलेज को किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो वह हमेशा की तरह कॉलेज के साथ खड़े है। उन्होंने अपनी निजी निधि से कॉलेज को 21000 रुपए की राशि भेंट की।
उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए भी कहा उन्होंने कहा आप इस देश का भविष्य हो। इस मौके पर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने विविध कार्यक्रम पेश कर किए। जिसमे गुजराती डांस गड़वा, वेस्टन डांस, भांगड़ा , गिद्दा, पहाड़ी डांस नाटी , इंडो वेस्टन,आदि पेश किए।
इस मौके एसडीएम पांवटा गुंजीत सिंह चीमा, एसएचओ अशोक चौहान,मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, एक्सईएन बिजली विभाग अजय चौधरी,डॉक्टर केएल भगत,अवतार सिंह तारी,विशाल वालिया,प्रेम पाल,युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली, भाटावाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी, एसडीओ पीडब्ल्यूडी गुलाब सिंह पुंडीर,एसडीओ जल शक्ति विभाग एसएस पुंडीर, एमसी पार्षद रविंद्र पाल खुराना, जाहिद अली,सुबोथ शर्मा,रफीक अली,दिनेश कुमार,जीवन सिंह,विजय सिंह चौहान,अजय चौहान , विनय धीमान ,राजा,मोनू आदि लोग उपस्थित रहे।
यह पढ़ें:
Himachal : मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीडि़त बच्चे के उपचार के लिए मुख्यमंत्री ने दी वित्तीय सहायता
5 लीटर अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार
सड़क निर्माण के दौरान मशीन की चपेट में आने से व्यक्ति दर्दनाक मौत