अब 30 हजार के बजट में पूरा करें विदेश जाने का सपना, इन 4 सस्ती जगह पर ले घूमने का लुत्फ़
You Also Can Go To Abroad In 30 Thousand Budget
Go To Abroad in Low Budget : आजकल सभी को है की विदेश घूमने जाएं कर या फैमिली हॉलीडे पर जाएं, पर कभी-कभी कम खर्चे की वजह से वह अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते और इसलिए उनका सपना अधूरा रह जाते है। क्योंकि विदेश में सैर करने के लिए लाखों में पैसे लगते है। लेकिन अगर आपको कम बजट में भी विदेश जानें को मिले तो कैसे लगेगा आपको ? जी हां, कुछ देश ऐसे भी हैं जहां टूरिस्ट 30 हजार रुपए के बजट में घूम सकते हैं और विदेश की सैर का ख्वाब पूरा कर सकते हैं। तो चलिए बताते है आपको सस्ती जगह के बारे में।
नेपाल
अगर आपके पास 30 हजार रुपये का बजट है तो आप आराम से नेपाल की सैर कर सकते हैं। नेपाल बेहद सुंदर है। अपने लुभावने पहाड़ों, मंदिरों और समृद्ध संस्कृति के लिए नेपाल दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यहां आप काठमांडू, पोखरा और नगरकोट की सैर कर सकते हैं। नेपाल तक आने-जाने का खर्च लगभग 10,000 रुपये है। ऐसे में अगर आपके जेब में 30 हजार रुपये हैं तो आप आराम से नेपाल घूम सकते हैं और यहां के खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशंस को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
श्रीलंका
30 हजार रुपये के बजट में आप श्रीलंका की सैर कर सकते हैं। यहां आप मंदिरों, पार्कों, समुद्र तटों और संग्रहालयों को देख सकते हैं। यहां आप एडवेंचर्स एक्टिविटी भीकर सकते हैं। टूरिस्ट यहां नाइन आर्च ब्रिज की सैर कर सकते हैं। यह एक शानदार ब्रिज है. टूरिस्ट ब्रिज से आसपास का खूबसूरत प्राकृतिक नजारा देख सकते हैं।
भूटान और म्यांमार
अगर आपके पास 30 हजार रुपये का बजट है तो आप भूटान और म्यांमार की सैर कर सकते हैं। भूटान जाने के लिए टूरिस्टों को वीजा की भी जरूरत नहीं है। यह देश बेहद सुंदर है। भूटान, भारत और चीन के मध्य में स्थित है। भूटान की राजधानी थिम्पू है जो बेहद ही सुंदर शहर है। टूरिस्ट भूटान में पारो घूम सकते हैं। यह भूटान के सबसे मशहूर जगह में से एक है। यह जगह पूरी तरह से हरे- भरे जंगल और हरियाली से घिरा हुआ है। पारो प्राचीन काल से भूटान के बौद्ध धर्म का केंद्र रहा है। इसी तरह से 30 हजार रुपये के बजट में आप आसानी से भारत से म्यांमार की सैर कर सकते हैं। म्यांमार में टूरिस्टों के घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं और कम बजट में आप यहां की सैर कर सकते है।