हिसार में उड़ीसा के भुवनेश्वर में होने वाले हॉकी वल्र्ड कप आयोजन जैसा स्टेडियम बनवाने को लेकर योगराज शर्मा ने कही यह बात
हिसार में उड़ीसा के भुवनेश्वर में होने वाले हॉकी वल्र्ड कप आयोजन जैसा स्टेडियम बनवाने को लेकर योगराज
हिसार में उड़ीसा के भुवनेश्वर में होने वाले हॉकी वल्र्ड कप आयोजन जैसा स्टेडियम बनवाने के लिये व और एचएयू बोटनीकल गार्डन व दूध स्टोरेज सेंटर की जमीन दिलवाने के लिये डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता मुख्यमंत्री से घोषणा करवाएं : योगराज शर्मा
हिसार, 25 मार्च : हिसार में उड़ीसा के भुवनेश्वर में होने वाले हॉकी वल्र्ड कप आयोजन जैसा स्टेडियम बनवाने के लिये व और एचएयू बोटनीकल गार्डन व दूध स्टोरेज सेंटर की जमीन दिलवाने के लिये डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुख्यमंत्री घोषणा करवाएं यह जानकारी हॉकी खेल व खिलाडिय़ों की खेल सुविधाओं के लिये प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में
में दी । समाजसेवी योगराज शर्मा ने कहां की हिसार हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में उड़ीसा के भुवनेश्वर में होने वाले हॉकी वल्र्ड कप आयोजन के लिये बनने वाले हॉकी स्टेडियम जैसा हिसार हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में भी दूसरा स्टेडियम विश्वस्तरीय आयोजन करवाने के लिये बनवाने हेतु हिसार हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के पीछे चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की बोटनीकल गार्डन को एच.ए.यू. के गेट नम्बर 4 से बोटनीकल गार्डन के पीछे सडक़ तक व पशु चिकित्सालय व बाल भवन के साथ दूध स्टोरेज सेंटर तक की भूमि देने हेतु समाजसेवी योगराज शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम लिखे गये पत्र की प्रति विधायक डॉ. कमल गुप्ता को ईमेल के जरिये भेजी थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व तत्कालीन खेल मंत्री अनिल विज की ऊंची दूरगामी सोच व तत्कालीन खेल मंत्री अनिल विज द्वारा 69 लाख रुपए की जारी ग्रांट के कारण हिसार हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के मुख्य आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के भव्य गेट का निर्माण अंतिम चरण में है। एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का मुख्य गेट नवनिर्मित चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के आधुनिक गेट जैसा बनवाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को समाजसेवी योगराज शर्मा ने पत्र लिखा था। बता दें कि 15 फरवरी को विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने हॉकी स्टेडियम व हिसार हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के मुख्य आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के भव्य गेट का निरीक्षण किया। 8 नवम्बर 2016 को बिना सीवर-पानी के हिसार हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के अधूरे कामों की वजह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उद्घाटन करने से मना कर दिया था व मुख्यमंत्री के सहयोग से हिसार हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के कुछ कार्य पूरे हो गये व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी आयोजन के लिये कार्य प्रगति पर हैं।
गौरतलब है कि समाजसेवी योगराज शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी पत्र लिखा था। इसके अलावा हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा से हिसार में तथा खेल मंत्री संदीप सिंह से उनके चंडीगढ़ स्थित निवास पर मुलाकात कर व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी को उनके चंडीगढ़ कार्यालय में पत्र की प्रतिलिपि सौंपी गई थी। योगराज शर्मा ने कहा है कि अगर उक्त जमीन खेल विभाग को स्थानांतरित की जाती है तो हिसार हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम भारत व विश्व भर में क्षेत्रफल में सबसे बड़ा स्टेडियम हो सकता है व यह कार्य सिरे चढऩे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, खेल मंत्री संदीप सिंह, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी व विधायक डॉ. कमल गुप्ता का नाम इतिहास में दर्ज होगा। हिसार में चौधरी चारण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में सुबह-शाम सैर करने जाने वालों के लिये एक विकल्प के तौर पर हिसार हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में वॉकिंग ट्रेक भी बन सकता है व हिसार हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का मुख्य भव्य गेट चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के गेट नम्बर 4 के पास राजगढ़ रोड पर स्थित है व उक्त जमीन मिलने पर इसका दूसरा गेट बाल भवन के पास पंचायत भवन के गेट के सामने बन सकता है।
हिसार हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के लिये वर्ष 2004 में 9 एकड़ 7 कनाल एवं 15 मरला भूमि जिला खेल परिषद को स्थानांतरित की जा चुकी है। समाजसेवी योगराज शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को 2 दिसम्बर 2015 को पत्र लिखा था। पत्र में कहा गया था कि हिसार में वर्षों से लम्बित हिसार हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम बन चुका है व हिसार हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का आयोजन हो सके, इसके लिये हिसार हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम व गल्र्ज हॉस्टल राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ रोड़ हिसार के बीच की जमीन को दिलवाने की मांग हॉकी खेलों में समर्पित समाजसेवी योगराज शर्मा ने अनुरोध किया ताकि हिसार में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन हो सकें। 14-12-2016 को उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा हिसार में हॉकी की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता करवाने के लिये राजकीय महाविद्यालय की 7 एकड़ रिक्त पड़ी भूमि खेल विभाग को स्थांतरण किये जाने की अनुमति प्रदान की गई। गत दिनों भारतीय हाकी टीम के पूर्व कैप्टन , हरियाणा ओलंपिक संघ अध्यक्ष व हरियाणा के खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह सूरमा से हॉकी खेल व खिलाड़ियों की खेल मैनेजमेंट सुविधायाओ के लिए प्रयासरत अवैतनिक समाजसेवी योगराज शर्मा हिसार हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के गेट के दोनों तरफ आरसीसी से पक्का करने के लिए ,वीवीआइपी पार्किंग , रात्रि मैचों के लिए लगी करोड़ों की लाइटों के लिए जनरेटर , ऐ सी, वाटर कूलर के लिए डीएसओ कार्यालय से डायरेक्टर स्पोर्ट्स ऑफिस भेजे गए रफ कॉस्ट ऐस्टीमेट पर ग्रांट जारी करवाने की मांग की व हिसार हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का कार्य प्रगति देखने व हिसार के उभरते हाकी खिलाड़ियों को हॉकी खेल के टिप्स देने का निवेदन किया । जिस पर खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह का समाजसेवी योगराज शर्मा को जल्द ही ग्रांट जारी करवाने व हिसार हिसार हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम प्रगति का निरीक्षण करने का आश्वासन मिला
समाजसेवी योगराज शर्मा ने कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल व भारतीय हाकी टीम के पूर्व कैप्टन सरदार व हरियाणा के खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह के कार्यकाल में पहली बार सबसे ज्यादा प्राइवेट स्कूलों में खेल नर्सरीया शुरू करवाने की चल रही प्रक्रिया से हरियाणा के खिलाडियों मे उत्साह व खुशी की लहर है आने वाले समय में हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों में पहली बार सबसे ज्यादा खेल नर्सरीया शुरू होने पर हरियाणा के खिलाड़ी अतरराष्ट्रीय स्तर वल्र्ड कप ,ओम्पिक खेलों में पकद जीत कर हरियाणा व देश का नाम रोशन करेगे।
हिसार में निर्माणाधीण हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निर्माण शीघ्र पूरा कराने और इसमें वल्र्ड कप जैसा आयोजन कराने के संकल्प को लेकर पिछले 17 वर्षों से अथक प्रयास कर रहे हैं हॉकी खेल व खिलाडिय़ों की खेल सुविधाओं के लिये प्रयासरत खेल प्रेमी समाजसेवी योगराज शर्मा ने बताया कि लंबे संघर्ष, होने वाली करोड़ों रुपए कमाई दांव पर लगाकर और अथक प्रयास के बाद स्टेडियम के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गेट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। एक बड़े खेलने का ग्राउंड और प्रैक्टिस ग्राउंड का निर्माण हो चुका है। योगराज शर्मा ने बताया कि अगर हरियाणा सरकार सहयोग करे तो प्रदेश को 2023 में वल्र्ड कप की मेजबानी करने का गौरव प्राप्त हो सकता है। स्टेडियम के पीछे सरकारी जमीन है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल से विनम्र निवेदन है कि स्टेडियम के नाम पर उक्त जमीन की स्वीकृति प्रदान की जाए। सरकार से यह भी आग्रह है कि इन कार्यों को पूरा करने के साथ इसी स्टेडियम में वल्र्ड कप जैसा आयोजन कराने का मार्ग प्रशस्त किया जाए ताकि हरियाणा में वल्र्ड कप होने का गौरव भी प्राप्त हो सके। शर्मा ने कहा कि हरियाणा यह अवसर प्राप्त करने का हकदार भी है क्योंकि पूरे देश में सर्वाधिक मेडल हरियाणा के खिलाडिय़ों ने लाए हैं। अगर ऐसा होता है तो यह विश्व के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा कि हरियाणा को भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व खेल मंत्री संदीप सिंह व विधायक डॉ. कमल गुप्ता के कार्यकाल में वल्र्ड कप की मेजबानी करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
28 अगस्त 2016 को योगराज शर्मा के निवेदन पर हरियाणा के तत्कालीन खेल मंत्री अनिल विज को हिसार के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के कार्य प्रगति का निरीक्षण करने आए। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. योगेश बिदानी व भाजपा नेता राजेन्द्र सपरा भी साथ थे। निरीक्षण के दौरान तत्कालीन खेल मंत्री अनिल विज ने स्टेडियम में कार्यों का जायजा लेते हुए कमी को देखा व अधिकारियों को इसे शीघ्र पूरा करने के लिए कहा था। इसके बाद चंडीगढ़ जाकर हिसार एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम से सम्बंधित बिजली, सीवरेज व पानी की फाइल मंगवाई व ग्रांट जारी करवाई। जिस पर कार्य में तेजी आई और पुन: पानी की छह इंची पानी की पाईप लाइन कैमरी रोड जलघर से स्टेडियम तक मंजूरी हुई व पाइप लाइन लगाई गई थी। 80 लाख की ग्रांट रात्रि मैचों के लिए बकाया लाइटों के लिए खेल विभाग से मिल गई है व प्रत्येक पोल पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए पूरी लाईटें लग गई। खेल मंत्री अनिल विज ने कहा था कि जल्द ही हिसार एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हॉकी के रात्रि मैचों के लिए जनरेटर की ग्रांट जारी कर दी जाएगी परंतु इस दिशा में कार्य चल रहा है। शर्मा ने कहा कि हिसार हॉकी स्टेडियम को बकाया कार्य करने के नक्शे व दूसरा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के नक्शे के लिए मेजर ध्यानचंद नैशनल हॉकी स्टेडियम के मुख्य स्टेडियम जैसा नक्शा बनवाने के लिए तत्कालीन डायरेक्टर खेल विभाग हरियाणा जगदीप सिंह ने मुख्य वास्तुकार चंडीगढ़ को सितम्बर 2017 में पत्र लिखा गया था जिस पर कार्रवाई चल रही है ।
1989 में हुई थी स्टेडियम निर्माण की घोषणा
समाजसेवी योगराज शर्मा ने बताया कि हिसार हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम बनवाने के लिए पहली घोषणा हरियाणा महिला संघ अध्यक्ष कृष्णा सम्पत सिंह द्वारा आयोजित बालिका नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप 1989 में तत्कालीन मुख्यमंत्री चौ. देवीलाल के कार्यकाल में हुई थी व दूसरी बार 2002 में तत्कालीन केंद्रीय खेल मंत्री उमा भारती द्वारा की गई व जिस पर वर्ष 2004 में हरियाणा महिला हॉकी संघ अध्यक्ष कृष्णा सम्पत सिंह की सोच पर हरियाणा के पूर्व मंत्री प्रो. सम्पत सिंह के विशेष प्रयासों से लगभग 9 एकड़ 7 कनाल 15 मरले जमीन हॉकी स्टेडियम के लिए खेल विभाग को स्थानांतरित करवाई। तीसरी बार 2011 में ओ.पी.जिंदल के जन्म दिवस की रैली पर प्रो. सम्पत सिंह द्वारा मांग उठाने व तत्कालीन विधायिका सावित्री जिंदल के मांग पत्र में होने पर तत्कालीन हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की घोषणा पर तत्कालीन उपायुक्त डॉ. अमित अग्रवाल के प्रयासों से हिसार हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का कार्य शुरू हुआ था। कार्य को सुचारु रखने में तत्कालीन उपायुक्त एम.एल.कौशिक, डा. चंद्रशेखर खरे, निखिल गजराज व अशोक कुमार मीणा व हिसार की उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी का विशेष योगदान रहा।