गोरखपुर में योगी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, गूंजा नारा, मैं भी भगवाधारी
गोरखपुर में योगी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, गूंजा नारा, मैं भी भगवाधारी
गोरखपुर । अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय जैसे शब्द अपना अस्तित्व खोज रहे थे। भगवाधारी योगी आदित्यनाथ के आभामंडल में खो रहे थे। चारो ओर बस यही गूंज रहा था- एक ही नारा, एक ही नाम, भगवाधारी जय श्रीराम। गोरखपुर की सबसे व्यस्त सड़क पर लोग अपने घर जाने लिए नहीं चल रहे थे, बल्कि अपने प्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए ठहर से गए थे। उनके अपने योगी का रोड-शो जो था। सड़क पर उमड़ा कार्यकर्ताओं की भीड़ चुनाव को लेकर बड़ा संदेश दे रहा था।
पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार की शाम साढ़े चार बजे टाउनहाल तिराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड-शो की पूरी तैयारी थी। चारो ओर आएंगे तो योगी ही, जो राम को लाए हम उनको लाएंगे जैसे गीत अनवरत गूंज रहे थे। सुबह से शाम तक छह जनसभा करने के बाद जैसे ही योगी वहां पहुंचे, कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया। गोरखपुर ग्रामीण के प्रत्याशी विपिन सिंह, सांसद रवि किसान, अलवर के सांसद बालक नाथ, नगर विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल के साथ योगी रोड-शो के रथ पर सवार होकर चले तो उमड़ा जनसैलाब उनके पीछे हो लिया। जिधर देखो, भगवा ही भगवा। जयश्रीराम के नारों के बीच लोग गाते-झूमते आगे बढ़ रहे थे।
रास्ते में पड़ रहे घरों और दुकानों की छतों पर खड़े लोग योगी की एक झलक पाने को बेताब थे। कोई फूल बरसा रहा था तो कोई माला। योगी हर किसी की भावना का सम्मान कर रहे थे। बहुतों का माला प्रसाद स्वरूप वापस कर योगी उन्हें और उत्साहित कर दे रहे थे। योगी का रथ जैसे ही किसी चौक या चौराहे पर पहुंच रहा था, जनसमूह में शामिल लोगों की संख्या और बढ़ जा रही थी।
कई चौराहों पर मंच सजाकर विभिन्न संगठनों ने रोड-शो के स्वागत का भव्य इंतजाम किया था। ऐसे लोगों के प्रति योगी तत्काल आभार ज्ञापित करने से नहीं चूक रहे थे। रोड-शो की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि निर्धारित मार्ग घोष कंपनी, रेती चौक, नखास चौक, बक्शीपुर, अलीनगर होते हुए विजय चौक तक योगी के रथ को पहुंचने में साढ़े तीन घंटे लग गए। शाम साढ़े चार बजे शुरू हुआ रोड-शो रात आठ बजे मुख्यमंत्री के आभार ज्ञापन के साथ सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि दस मार्च को विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा।