ओवैसी के गढ़ में योगी की तारीफ, देखें पीएम मोदी ने क्या कहा
- By Vinod --
- Thursday, 26 May, 2022
Yogi praised in Owaisi's stronghold, see what PM Modi said
हैदराबाद। पीएम मोदी गुरुवार को तेलंगाना दौरे पर पहुंचे हैं। हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट के पास भाजपा कार्यकर्ताओं की एक रैली में उन्होंने परिवारवाद और अंधविश्वास पर निशाना साधा। पीएम ने कहा- मैं तेलंगाना की धरती से सीएम योगी आदित्यनाथ जी को भी बधाई देता हूं। उनको किसी ने कहा कि फलां जगह पर नहीं जाना चाहिए, लेकिन योगी जी ने कहा कि मैं विज्ञान पर विश्वास करता हूं और वो चले गए।
आज वो दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं। अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले लोगों से हमें तेलंगाना को भी बचाना है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद ने युवाओं से राजनीति का मौका छीना है। अंधविश्वासी लोग तेलंगाना का विकास नहीं चाहते।
पीएम ने कहा कि तेलंगाना के लोग देख रहे हैं कि जब एक परिवार को समर्पित पार्टियां जब सत्ता में आती हैं, तो कैसे उस परिवार के सदस्य भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा चेहरा बन जाते हैं। परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपना विकास करती हैं, अपने परिवार के लोगों की तिजोरियां भरती है।
परिवारवाद की वजह से देश के युवाओं और प्रतिभाओं को राजनीति में आने का अवसर भी नहीं मिलता है। यह उनके हर सपनों को कुचलता है, उनके लिए हर दरवाजा बंद करता है। इसलिए, आज 21वीं सदी के भारत के लिए परिवारवाद से मुक्ति, परिवारवादी पार्टियों से मुक्ति एक संकल्प भी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों तक चले तेलंगाना आंदोलन में हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया था। ये बलिदान तेलंगाना के भविष्य के लिए था। ये बलिदान, तेलंगाना की आन-बान-शान के लिए था। तेलंगाना आंदोलन इसलिए नहीं चला था कि कोई एक परिवार तेलंगाना के विकास के सपनों को लगातार कुचलता रहे।
जहां- जहां परिवारवादी पार्टियां हटी हैं, वहां- वहां विकास के रास्ते भी खुले हैं। अब इस अभियान को आगे बढऩे की जिम्मेदारी तेलंगाना के मेरे भाइयों बहनों की है।
प्रधानमंत्री ने गुरुवार को हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आज आईएसबी के 20 साल पूरे हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में पीएम ने कहा- आईएसबी एशिया में टॉप बिजनेस स्कूल में शामिल है। यहां के छात्रों ने कई स्टार्टअप बनाए। यह आईएसबी के लिए उपलब्धि और देश के लिए गौरव की बात है।
भारत आज डेवलपमेंट के एक बड़े सेंटर के तौर पर उभर रहा है। पिछले साल भारत में अब तक रिकॉर्ड स्नष्ठढ्ढ आया है। आज दुनिया ये महसूस कर रही है कि इंडिया मीन्स बिजनेस। कोविड वैक्सीन को लेकर हमारे यहां चिंता जताई जा रही थी कि विदेशी वैक्सीन मिल पाएगी भी या नहीं। लेकिन हमने इतनी वैक्सीन बनाई कि भारत में भी 190 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए जा चुके है।