योगी कर्ण ने निगम आयुक्त से की मुलाकात।

योगी कर्ण ने निगम आयुक्त से की मुलाकात।

Yogi Karna met Corporation Commissioner

Yogi Karna met Corporation Commissioner

स्वच्छ सर्वेक्षण पंचकूला 2023-24 की ब्रांड एंबेसडर हैं योगी कर्ण।
योगी कर्ण ने निगम आयुक्त के समक्ष रखे अपने सुझाव।

15 दिसंबर, पंचकूला। Yogi Karna met Corporation Commissioner: नगर निगम पंचकूला(Municipal Corporation Panchkula) ने भजन गायक कन्हैया मित्तल और अर्ध शक्ति सेवादल(Shakti Seva Dal) की सोशल एक्टिविस्ट योगी कर्ण(social activist yogi karna) को स्वच्छ सर्वेक्षण पंचकूला 2023-24 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण पंचकूला 2023-24 का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के बाद योगी कर्ण पहली बार पंचकूला नगर निगम में पहुंची और निगम आयुक्त श्री विरेन्द्र लाठर से मिली। इस दौरान उन्होंने निगम आयुक्त को भारत का तिरंगा भेंट किया। 

योगी कर्ण ने निगम आयुक्त का आभार व्यक्त

स्वच्छ सर्वेक्षण पंचकूला 2023-24 का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर योगी कर्ण ने निगम आयुक्त का आभार व्यक्त किया। योगी कर्ण ने निगम आयुक्त को आश्वस्त किया कि वे स्वयं अपनी एनजीओ को लेकर नगर निगम और भजन गायक कन्हैया मित्तल के साथ मिलकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे और पंचकूला को स्वच्छ सर्वेक्षण में टॉप टेन में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अकेले ब्रांड एंबेसडर को कोई नहीं सुनेगा। जिसके लिए सबके साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि वह वार्ड पार्षदों, स्कूलस, पुलिस डिपार्टमेंट में जाकर भी लोगों को जागरूक करेंगी कि जगह जगह गंदगी ना फैलाएं और लोगों को समझाएंगी कि शौच के लिए निगम द्वारा बनाए गए शौचालयों का ही इस्तेमाल करें ताकि शहर में गंदगी को फैलने से रोका जा सके।

ट्रांसजेंडर्स के लिए पंचकूला में अलग से शौचालय का निर्माण

उन्होंने निगम आयुक्त को सुझाव देते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि ट्रांसजेंडर्स के लिए पंचकूला में अलग से शौचालय का निर्माण करवाया जाए ताकि ट्रांसजेंडर्स को शौचालय में जाने से पहले यह ना सोचना पड़े कि वो मेल शौचालय में जाएं या फिर फीमेल शौचालय में जाए। निगम आयुक्त श्री विरेन्द्र लाठर ने योगी कर्ण को आश्वस्त किया कि जल्द ही निगम पंचकूला के सेक्टर में ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग से शौचालय मुहैया करवाएंगे। इसके लिए निगम आयुक्त ने मुख्य सफाई निरीक्षक से भी कहा कि वे जल्द ही उन्हें बताएं कि किस सेक्टर में ट्रांसजेंडर्स के लिए शौचालया दिया जा सकता है।
इस दौरान संयुक्त आयुक्त ममता शर्मा, डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर श्री दीपक सुरा, मुख्य सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला, सिटी टीम लीडर प्रदीप कुमार मोजूद रहे।

यह पढ़ें: