योगी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी; यह होगा लाभ
UP Cabinet Meeting
UP Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट की बैठक में धान क्रय नीति को मंजूरी मिल गई है. सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 143 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने की घोषणा की. कैबिनेट ने बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव पास किया है. झांसी में नोएडा विकास प्राधिकरण की तर्ज पर एक नई टाउनशिप विकसित की जाएगी. अयोध्या, फिरोजाबाद, सहारनपुर में नगरीय बसों का संचालन के लिए एसपीवी का गठन किया गया है. यूपी पुलिस में तैनात आरक्षी और मुख्य आरक्षी को अब 500 रुपए मोटरसाइकिल भत्ता मिलेगा. बता दें कि पहले आरक्षी और मुख्य आरक्षी को 200 रुपए साइकिल भत्ता मिलता था. साइकिल भत्ते को मोटरसाइकिल भत्ते में परिवर्तित कर 500 रुपये प्रतिमाह धनराशि देने की स्वीकृति मिली है. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई.
योगी कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर (These proposals were approved in Yogi cabinet)
1. अयोध्या, फिरोजाबाद और सहारनपुर में नगरीय बसों के संचालन के लिए कंपनी अधिनियम, 2013 के अंतर्गत एसपीवी का गठन किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास
2. प्रदेश में नगर निकायों में आकांक्षी नगर योजना लागू किए जाने के लिए दिशा निर्देश निर्गत किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास
3. गोरखपुर में यूपी विशेष सुरक्षा बल की 2वीं वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास
4. शामली में एक नई पीएसी वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास
5. बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के गठन के संबंध में प्रस्ताव पास
6. पर्यटन विभाग के बंद/घाटे में चल रहे पर्यटक आवास गृहों एवं टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, अयोध्या को पीपीपी मोड पर विकसित व संचालन किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास
7. आगरा एयरपोर्ट पर नवीन सिविल एनक्लेव के विकास हेतु अतिरिक्त भूमि के क्रय को लेकर प्रस्ताव पास
8. उत्तर प्रदेश पुलिस बल में नियुक्त आरक्षी/मुख्य आरक्षी को साइकिल भत्ता मोटर साइकिल भत्ते में परिवर्तित कर 200 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिमाह किए जाने का प्रस्ताव पास
9. संभल की पुलिस लाइन में आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास
10. औरैया के पुलिस लाइन में आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास
11. लखनऊ में वीरांगना ऊदादेवी महिला पुलिस बटालियन की स्थापना के लिए आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास
12. लखनऊ में यूपी विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय एवं 1वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल की स्थापना के लिए आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास
13. उन्नाव में राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय के आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास
14. खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान क्रय नीति के संबंध में प्रस्ताव पास
यह पढ़ें:
Weather Alert: यूपी में रेड अलर्ट, स्कूल बंद, इन 15 राज्यों के लिए भरी बारिश की चेतावनी जारी
यूपी में हर रोड पर मिलेगी गारंटी-वारंटी, सड़क ठेकेदारों के खिलाफ सीएम योगी का फरमान