Madrasa Board Meeting: मदरसों में सुधार के लिए विनियमावली बदलेगी योगी सरकार, जल्द शासन को भेजा जाएगा संशोधित प्रस्ताव

Madrasa Board Meeting: मदरसों में सुधार के लिए विनियमावली बदलेगी योगी सरकार, जल्द शासन को भेजा जाएगा संशोधित प्रस्ताव

Madrasa Board Meeting

Madrasa Board Meeting: मदरसों में सुधार के लिए विनियमावली बदलेगी योगी सरकार, जल्द शासन को भेजा जाएगा

लखनऊः Madrasa Board Meeting: उत्तर प्रदेश के मदरसों में बड़े बदलाव के आसार हैं. योगी सरकार(Yogi Government) जल्द ही प्रदेश के मदरसों को लेकर बनी विनियमावली 2016 में संशोधन(Amendment in Regulations 2016) करने जा रही है, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद(Uttar Pradesh Madrasa Education Council) ने मंगलवार को लखनऊ में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. इस अहम बैठक में प्रदेश के मदरसों से जुड़े शिक्षाविदों ने शिरकत की और विनियमावली में संशोधन(amendment of regulations) को लेकर राय मशवरा किया.

यूपी मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि मुसलमान के बच्चों के एक हाथ में कुरान और एक हाथ में लैपटॉप हो. इसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लगातार मदरसों के बच्चों को दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम को बढ़ावा दे रहा है. इसी के चलते मदरसा विनियमावली 2016 में संशोधन की जरूरत है.

चेयरमैन डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा, इसी कड़ी मे यह महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी. ऐसे ही अभी मदरसे से जुड़े लोगों की और भी कई बैठक होंगी और उसमें तय हुई बातों को आगे शासन को भेजा जाएगा. इसके बाद ही मदरसा विनियमवाली 2016 में बदलाव अमल में लाया जाएगा.

Madrasa Board Meeting: बैठक में MTET पर हुई मुख्य चर्चा

यूपी मदरसा विनियमवाली 2016 में संशोधन की मुख्य वजह एमटीईटी को मदरसों में लागू करना है. जिस तरीके से टीईटी के माध्यम से यूपी के सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती होती है, उसी तरीके से मदरसों में अब एमटीईटी (MTET) से शिक्षक भर्ती करने पर राय लगभग बन चुकी है. इसके लिए मदरसा विनियमवाली में जल्द संशोधन किए जा सकते हैं.