यूपी पुलिस को योगी सरकार ने दिया दिवाली तोहफा, 80 इंस्पेक्टर बने डीएसपी
UP Police Promotion Latest News
लखनऊः UP Police Promotion Latest News: योगी सरकार ने दीपावली से पहले यूपी पुलिस के 80 इंस्पेक्टर को बड़ा तोहफा दिया है. गृह विभाग ने इनेके प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है. इन 80 इंस्पेक्टरों को डिप्टी एसपी के पद पर प्रमोट किया गया है. 10 अक्टूबर 2024 को गृह विभाग की लोक सेवा आयोग के अधीन गठित विभागीय चयन समिति की बैठक हुई थी. जिसमें जुलाई 2023 से जून 2024 के बीच प्रांतीय पुलिस सेवा की रिक्त पदों को भरने के लिए प्रमोशन स्वीकृत किए गए.
इनका हुआ प्रमोशनः बृजेश कुमार वर्मा (पूर्व से आरक्षित पद के सापेक्ष), संजय कुमार सिंह, सतीश कुमार रावत, सुरजन सिंह, द्रवण कुमार सिंह, धर्मेश कुमार धीरेन्द्र प्रताप सिंह, राम रत्न सिंह, जयशंकर मिश्र, दुष्यन्त कुमार सिंह (पूर्व से आरक्षित पद के सापेक्ष ), देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अजीत सिंह, संजीव कुमार तोमर, रमेश नरायन त्रिपाठी पोसीराम, मुकेश कुमार गौतम, उमेश पंवार, पंकज कुमार, अजीत रोरिया, अशोक सोलंकी को प्रमोट किया गया है.
अशोक कुमार, दिनेश सिंह, बहादुर सिंह, अन्जनी कुमार तिवारी, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, देवेन्द्र नाथ मिश्र, संजय कुमार, अरुण कुमार राय, पंकज वर्मा, महेश पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, रामबाबू शुक्ल, नरेश कुमार, अजय कुमार सिंह, पहुंप सिंह, यादवेन्द्र कुमार राय, अवनीश दीक्षित, सुनील कुमार, राम दवन, मधुप नाथ मिश्रा, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार मिश्रा, राजेश कुमार द्विवेदी, राज कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार मिश्रा को भी प्रमोशन मिला है.
अजीत कुमार सिंह, संजय कुमार राय, मनोज कुमार मिश्रा, संजीव कुमार विश्नोई, रणधीर कुमार मिश्रा, सर्वदवन सिंह, विजय कुमार सिंह, आजाद सिंह केशरी, बृजेश कुमार सिंह, अनिल चन्द्र तिवारी, संजय वर्मा, मनोज कुमार पाण्डे, धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, रामगोपाल शर्मा, समीर कुमार सिंह, अजय कुमार त्रिपाठी, लक्ष्मी कान्त मिश्रा, अरविन्द कुमार का डिप्टी एसपी पर प्रमोशन हुआ है.
परिणामी रिक्ति के सापेक्षः सुधीर पाल धामा हरि नारायण मिश्र, सुनील कुमार वर्मा, भगवान दास, मनोज कुमार सिंह, सत्य नरायन मिश्रा, वेद प्रकाश राय, अरुण कुमार पाठक भी प्रमोट हुए हैं. प्रतिसार निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार, राकेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार त्रिपाठी, जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय, सोमवीर सिंह सिरोही, आशुतोष कुमार सिंह, अनीस कुमार मिश्रा, ज्ञानेन्द्र सिंह, अतुल कुमार सिंह को भी योगी सरकार ने प्रमोशन का तोहफा दिया है.
नंदी के हमलावर को गिरफ्तार करने वाले को मिला प्रमोशन: वर्तमान में राजधानी के गौतम पल्ली थाने के प्रभारी 1998 बैच के इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय को भी डिप्टी एसपी बनाया गया है. वेद प्रकाश राय ने मिर्जापुर से नौकरी शुरू की थी, जिसके बाद प्रयागराज, चंदौली समेत कई जिलों में तैनात रहे. प्रयागराज में तैनाती रहने के दौरान वर्ष 2010 में तत्कालीन बसपा सरकार में मंत्री नन्द गोपाल नंदी के ऊपर बम से हमला हुआ था.
इस मामले ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया था. नंदी के ऊपर हमला करने वालों की तलाश के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था. जिसमे वेद प्रकाश राय भी शामिल थी. वेद प्रकाश राय ने एक हमला वर को गिरफ्तार किया था. वेद ने अब तक 9 अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर किया है.